बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में 24 साल से चले आ रहे जमीन विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार - Murder In Supaul - MURDER IN SUPAUL

LAND DISPUTE IN SUPAUL: सुपौल में जमीन विवाद में एक शख्स की हत्या करने का मामला सामने आया है. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय बुजुर्ग को पीट-पीटकर हमार डाला. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Supaul
सुपौल में जमीन विवाद में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 7:13 AM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में 24 साल से चल रहे जमीन विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणे वार्ड नंबर 1 में वर्षो से दिलीप सरदार और जितेंद्र यादव के बीच जमीन विवाद चला आ रहा था. बुधवार को विवादित जमीन पर जितेंद्र यादव के द्वारा फूसनुमा घर बनाया जा रहा था, जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. पहले कहासुनी हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई.

बुजुर्ग पर ईंट-पत्थर से हमला:विवाद के दौरान दिलीप सरदार पक्ष के लोंगो ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें 60 वर्षीय भुनु यादव को आंतरिक चोटें लग गई. परिजनों ने बुजुर्ग को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

हत्या के मामले में दो गिरफ्तार: इस घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जिसमें एक पक्ष के भुनु यादव की मौत हो गई है. बताया कि पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

"दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर बुधवार के दिन कहासुनी शुरू हुई, देखते ही देखते ईंट-पत्थर से हमला शुरू हो गया. जिसमें एक पक्ष के 60 वर्षीय भुनु यादव की चोट लगने से मौत हो गई."-विपिन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

1977 से चला आ रहा विवाद: बताया जा रहा है कि इस आठ कट्ठा जमीन को लेकर 1977 से ही विवाद चला आ रहा है. बुधवार को विवाद में एक बुजुर्ग की मौत के बाद मामले नया मोड़ आ गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए उक्त जगह पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है.

पढ़ें-खूंटा गाड़ने को लेकर हो रहा था विवाद, बीच बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details