राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

साइबर ठगी की अंतरराज्यीय गैंग के दो और आरोपी गिरफ्तार, डूंगरपुर के युवक से की थी 16 लाख से अधिक की ठगी - cyber fraud in dungarpur

प्रदेश में पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही. डूंगरपुर में एक युवक से साइबर जालसाजों ने 16.85 लाख की ठगी कर ली. जिले की साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

cyber fraud  in dungarpur
साइबर ठगी की अंतरराज्यीय गैंग के दो और आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 6:41 PM IST

साइबर ठगी की अंतरराज्यीय गैंग के दो और आरोपी गिरफ्तार (video etv bharat dungarpur)

डूंगरपुर.जिले की साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के दो और शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने डूंगरपुर निवासी एक युवक से टेलीग्राम मैसेंजर एप से टिकिट बुकिंग टास्क पूरा करने पर बड़ा मुनाफा कमाने के नाम पर 16 लाख 85 हजार 713 रुपए की ठगी की वारदात की थी. मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

साइबर थानाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि डूंगरपुर जिले के माल निवासी विशाल पुत्र गजानंद मेहता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया था कि 21 मार्च को उसके टेलीग्राम मैसेंजर ऐप से टिकिट बुकिंग का टास्क पूरा करने पर बड़ा मुनाफा कमाने के नाम का एक आफर पर ठगी की. ठग ने 16 लाख 85 हजार 713 रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी. साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने बदमाशों के फ्रॉड से जुड़े बैंक डिटेल खंगाले और जांच आगे बढ़ाई.

पढ़ें: ऑनलाइन ठगी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे करते थे ठगी

इस दौरान साइबर पुलिस ने 15 जून को गुजरात के बड़ोदा निवासी खाताधारक मोहम्मद उमेर खान पठान पुत्र राशिद खान पठान को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि विशाल से ठगी गई राशि में से 4 लाख की राशि अहमदाबाद निवासी केतन के खाते में भेजी गई थी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

बिकते गए खाते:इधर साइबर पुलिस की जांच में सामने आया कि केतन ने अपना खाता कुनाल नाम के व्यक्ति को 50 हजार में बेचने और कुनाल द्वारा केतन का खाता अहमदाबाद निवासी हिम्मत सिंह को एक लाख में बेचा है. हिम्मत सिंह ने यही खाता आबुरोड सिरोही निवासी कुलदीप सिंह को 2 लाख में बेच दिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी हिम्मत सिंह व कुलदीप सिंह को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. पुलिस फरार चल रहे अहमदाबाद निवासी कुनाल, सिरोही निवासी अमित और बड़ोदा निवासी मुबीन की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details