डूंगरपुर:जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबा का वेश धारण कर ठगी करते थे. आरोपी एक व्यक्ति से सोने की चेन और अंगूठी के साथ ही नकदी की ठगी कर ले गए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से दोनों चीजें बरामद कर ली है.
बातों में उलझाकर की ठगीःसागवाड़ा थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि बालकृष्ण भट्ट निवासी घोटाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि 9 जून को वह बाइक लेकर सागवाड़ा से अपने घर घोटाद जा रहा था. लक्ष्मणपुरा के पास जाते ही एक सिल्वर कलर की कार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ी. आगे जाकर कार रुक गई. पास जाते ही कार में बैठे लोगों ने हाथ से इशारा कर बुलाया. कार में ड्राइवर के पास ही एक नागा साधु का वेश धारण कर एक व्यक्ति बैठा था. सीमलवाड़ा जाने का रास्ता पूछते हुए वे उससे बातें करने लगे. उसे भगवान की बातें करते हुए उलझाया. इसके बाद वह बाबा के कहे अनुसार ही सबकुछ करने लगा. इन लोगों ने उससे गले में पहनी सोने की चेन और सोने की अंगूठी ले ली. वहीं जेब से 8 हजार रुपए कैश भी ले गए. इसके बाद निकल गए. उनके जाने के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.