राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा का वेश धारण कर करते थे ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार - two accused of cheating arrested

डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने बाबा बनकर ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लोगों को धर्म कर्म की बातों में उलझाकर उनसे नकदी और गहने लूट लेते थे.

two accused of cheating arrested
बाबा का वेश धारण कर करते थे ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार (PHOTO ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 4:39 PM IST

डूंगरपुर:जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी बाबा का वेश धारण कर ठगी करते थे. आरोपी एक व्यक्ति से सोने की चेन और अंगूठी के साथ ही नकदी की ठगी कर ले गए थे. पुलिस ने उनके कब्जे से दोनों चीजें बरामद कर ली है.

बातों में उलझाकर की ठगीःसागवाड़ा थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि बालकृष्ण भट्ट निवासी घोटाद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि 9 जून को वह बाइक लेकर सागवाड़ा से अपने घर घोटाद जा रहा था. लक्ष्मणपुरा के पास जाते ही एक सिल्वर कलर की कार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ी. आगे जाकर कार रुक गई. पास जाते ही कार में बैठे लोगों ने हाथ से इशारा कर बुलाया. कार में ड्राइवर के पास ही एक नागा साधु का वेश धारण कर एक व्यक्ति बैठा था. सीमलवाड़ा जाने का रास्ता पूछते हुए वे उससे बातें करने लगे. उसे भगवान की बातें करते हुए उलझाया. इसके बाद वह बाबा के कहे अनुसार ही सबकुछ करने लगा. इन लोगों ने उससे गले में पहनी सोने की चेन और सोने की अंगूठी ले ली. वहीं जेब से 8 हजार रुपए कैश भी ले गए. इसके बाद निकल गए. उनके जाने के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: साइबर-पुलिस अधिकारी बनकर करते थे लोगों से ठगी, 15 ठग गिरफ्तार, 11 मोबाइल व अन्य सामग्री जब्त

सौ फुटेज खंगाले, 70 डेरों की तलाशी ली: पुलिस ने घटना से जुड़े हुए रास्ते पर 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 70 डेरों की तलाशी ली. वारदात में प्रयुक्त कार के नबर से बदमाशों को ढूंढा. इस पर पुलिस ने राजेशनाथ (39) पुत्र बाबूनाथ मदारी निवासी और नटवरनाथ (43) पुत्र मीरखनाथ उर्फ छलानाथ मदारी दोनों निवासी गुजरात को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ही आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली. पुलिस ने दोनों के कब्जे से ठगी गई चेन ओर अंगूठी को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस उनसे और पूछताछ कर रही है. इसमें राजस्थान ओर गुजरात में कई वारदातें खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details