डीग: मुख्यमंत्री के क्षेत्र डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस प्रशासन को चुनौती पेश कर दी है. सोमवार देर शाम को एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने परीक्षा देकर लौट रही 10वीं कक्षा की छात्रा को हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया. छात्रा अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी, तभी एसयूवी गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन बदमाश वहां पहुंचे और फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं, 24 घंटे बाद भी पुलिस बालिका का सुराग नहीं लगा पाई है.
फिल्मी अंदाज में घटना को दिया अंजाम : जानकारी के अनुसार छात्रा को बचाने का प्रयास कर रही सहेलियों को बदमाशों ने डराने के लिए फायरिंग की. बदमाश एसयूवी गाड़ी में छात्रा को लेकर गोपालगढ़ की ओर भाग निकले. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें : ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठग गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद - OPERATION ANTIVIRUS
अब तक सुराग नहीं : घटना की सूचना मिलने के बाद पहाड़ी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और गोपालगढ़ थाना पुलिस को भी जानकारी दी. दोनों थानों की टीमों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन विशेष टीमें गठित की हैं. सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों से इनपुट जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल, बदमाशों की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
पारिवारिक विवाद से जुड़ा मामला : प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अपह्रत छात्रा का एक वर्ष पहले गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में विवाह हुआ था. हालांकि, शादी के बाद से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके कारण छात्रा अपने मायके में रहकर पढ़ाई कर रही थी.
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती : यह घटना पहाड़ी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है, क्योंकि अपहरण स्थल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले और गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के विधानसभा क्षेत्र के पास है. साथ ही घटनास्थल पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है. दिनदहाड़े हुए इस दुस्साहसिक अपराध ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
जल्द करेंगे दस्तयाब : थाना अधिकारी बनी सिंह ने भरोसा दिलाया है कि पुलिस की टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर छात्रा को उनके चंगुल से मुक्त कराया जाएगा.