नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद केनंदग्राम इलाके में बुधवार रात बदमाशों ने चंचल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह उत्तराखंड में काम करता था और अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मनाने के लिए घर आया था. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इस दौरान गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. दोनों चंचल हत्याकांड के आरोपी हैं.
आरोपियों की पहचान अरुण और अनुज गौतम के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान जब उन्हें हथियार बरामद करने ले जाया गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए. उनके कब्जे से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई और उन्हें पकड़ लिया गया. जांच में सामने आया है कि चंचल के भाई पर पहले से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है और वह जेल में है. पुलिस का मानना है कि रंजिश को लेकर चंचल की हत्या की गई थी. मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है, आरोपियों से पूछताछ जारी है.