दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार - YOUTH MURDER CASE IN GHAZIABAD

गाजियाबाद में बुधवार को व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है.

हत्या के आरोपियों को पकड़ा गया
हत्या के आरोपियों को पकड़ा गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2025, 10:06 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद केनंदग्राम इलाके में बुधवार रात बदमाशों ने चंचल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह उत्तराखंड में काम करता था और अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मनाने के लिए घर आया था. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. इस दौरान गुरुवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. दोनों चंचल हत्याकांड के आरोपी हैं.

आरोपियों की पहचान अरुण और अनुज गौतम के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान जब उन्हें हथियार बरामद करने ले जाया गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए. उनके कब्जे से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई और उन्हें पकड़ लिया गया. जांच में सामने आया है कि चंचल के भाई पर पहले से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है और वह जेल में है. पुलिस का मानना है कि रंजिश को लेकर चंचल की हत्या की गई थी. मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है, आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पूनम मिश्रा, एसीपी, नंदग्राम (ETV Bharat)

यह है मामला:गौरतलब है कि नंदग्राम इलाके के नई बस्ती में चंचल कुमार नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात वह खाना खाने के बाद टहलने के लिए बाहर निकला था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया था. बदमाशों ने चंचल को पहले गोली मारी थी और फिर फिर हवा में फायरिंग करते हुए निकल भागे थे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की थी.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details