उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में प्रतिबंधित वन्यजीव का धड़ल्ले से हो रहा शिकार, मांस के साथ दो शिकारी गिरफ्तार - BANNED MEAT RECOVERED IN HALDWANI

टांडा रेंज में भारी मात्रा में प्रतिबंधित वन्यजीव का मांस बरामद हुआ है. साथ ही दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है.

BANNED MEAT RECOVERED IN HALDWANI
प्रतिबंधित मांस के साथ दो शिकारी गिरफ्तार (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2025, 2:58 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित वन्यजीव के मांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग ने आरोपियों के पास से 52 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस और अवैध असलहा बरामद किया है. बहरहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

भारी मात्रा में प्रतिबंधित वन्यजीव का मांस बरामद: टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि टांडा रेंज के अंतर्गत हल्दी रेलवे लाइन के समीप स्थित खेत में दो लोगों ने प्रतिबंधित वन्यजीव का शिकार किया है. सूचना मिलने के बाद मुखबिर की निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने उक्त जगह पर छापा मारा. उन्होंने बताया कि इसी बीच 52 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ. साथ ही मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से एक साइकिल, दो देसी बंदूक, एक पोनिया अवैध बंदूक, 14 जिंदा कारतूस, तीन चाकू और दो चापड़ बरामद किए गए है.

आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल:पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चंदर ढोगी और आनंद व्यापारी बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह उक्त मांस को बेचने की फिराक में थे. वहीं, वन विभाग की टीम ने पुष्टि के लिए मांस के नमूने लैब भेज दिए हैं. साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details