हजारीबागः जिले में एक किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. किशोर को अगवा कर दो युवकों ने मिलकर कुकर्म किया था. मामले में बड़ा बाजार थाना की पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपित सभी सदर थाना क्षेत्र के बूचड़ टोली के रहने वाले हैं.
घर के पास से उठा ले गए और रातभर किया अप्राकृतिक यौनाचार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 25 मार्च की है. दोनों आरोपी नाबालिग छात्र को उसके घर की गली से उठाकर ले गए थे. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग छात्र को जान से मारने की धमकी देकर मिशन रोड तालाब ले गए. जहां रातभर किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. सुबह किसी को इस बात की जानकारी नहीं देने की बात कह छोड़ दिया.
दूसरे दिन नाबालिग लड़का पहुंचा घर, परिजनों को दी घटना की जानकारी
घटना के बाद दूसरे दिन किशोर 26 मार्च को किसी तरह अपने घर पहुंचा. परिजनों ने नाबालिग की स्थिति और रात में गायब होने का कारण पूछा. इसके बाद किशोर ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने मामले की सूचना थाना को दी. पुलिस के निर्देश पर नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां नाबालिग का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार किशोर की हालत गंभीर है.