झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में किशोर को अगवा कर आप्रकृतिक यौनाचार, दो गिरफ्तार - Teenager Boy Molested In Hazaribag - TEENAGER BOY MOLESTED IN HAZARIBAG

Unnatural sex with teenager boy. हजारीबाग में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. दो दरिंदों ने मिलकर एक नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है.

Unnatural Sex With Teenager Boy
Teenager Boy Molested In Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 27, 2024, 8:08 PM IST

घटना की पुष्टि करते हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह.

हजारीबागः जिले में एक किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है. किशोर को अगवा कर दो युवकों ने मिलकर कुकर्म किया था. मामले में बड़ा बाजार थाना की पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपित सभी सदर थाना क्षेत्र के बूचड़ टोली के रहने वाले हैं.

घर के पास से उठा ले गए और रातभर किया अप्राकृतिक यौनाचार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 25 मार्च की है. दोनों आरोपी नाबालिग छात्र को उसके घर की गली से उठाकर ले गए थे. इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग छात्र को जान से मारने की धमकी देकर मिशन रोड तालाब ले गए. जहां रातभर किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. सुबह किसी को इस बात की जानकारी नहीं देने की बात कह छोड़ दिया.

दूसरे दिन नाबालिग लड़का पहुंचा घर, परिजनों को दी घटना की जानकारी

घटना के बाद दूसरे दिन किशोर 26 मार्च को किसी तरह अपने घर पहुंचा. परिजनों ने नाबालिग की स्थिति और रात में गायब होने का कारण पूछा. इसके बाद किशोर ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने मामले की सूचना थाना को दी. पुलिस के निर्देश पर नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां नाबालिग का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार किशोर की हालत गंभीर है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी कराया है. 27 की सुबह पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में सदर थाना क्षेत्र के बूचड़ टोली निवासी 35 वर्षीय दानिश कुरैशी और 32 वर्षीय अरबाज कुरैशी है. थाना प्रभारी गुड्डू रजक ने घटना की पुष्टि की है. मामले में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

पलामू में बुजुर्ग ने किशोर के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, किशोर की हालत गंभीर

तीसरी कक्षा के छात्र संग सातवीं के सीनियर ने किया अप्राकृतिक यौनाचार, प्राथमिकी दर्ज

Sahibganj News: राजमहल में नाबालिग बालक से अप्राकृतिक यौनाचार मामले में डॉक्टरों की टीम ने की मेडिकल जांच, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details