झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म में असफल होने पर कर दी थी किशोरी की गला दबाकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म में असफल

Two accused arrested for murder of teenager girl. गोड्डा पुलिस ने किशोरी की मौत की गुत्थी सुलझा ली है. किशोरी की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या थी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-February-2024/jh-god-01-rapemurder-avo-jh10020_27022024141408_2702f_1709023448_894.jpg
Two Accused Arrested For Murder

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 3:56 PM IST

गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सोहरी नदी से पिछले दिनों एक किशोरी का शव बरामद किया गया था. गोड्डा पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देना चाहते थे. इसका विरोध करने पर किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी युवक फरार हो गए थे.

26 नवंबर को नदी में मिला था किशोरी का शव

विदित की किशोरी बलबड्डा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और वर्तमान में अपनी नानी के घर पोड़ैयाहाट में रह रही थी. किशोरी का शव सोहरी नदी के पास 26 फरवरी 2024 को मिला था. शव मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी.पुलिस ने मामले में लड़की की मां का फर्द बयान लिया था.

दोनों आरोपी लड़की पर रखते थे गलत नजर

पुलिस की जांच में पता चला कि पोड़ैयाहाट थाना के गढ़नीच निवासी बिपीन पासवान और उमेश सिंह की लड़की पर पहले से गलत नजर थी. हाट करने गई 13 वर्षीय किशोरी का दोनों आरोपी पीछा कर रहे थे. मचखार हाट से जब लड़की सुनसान सोहरी नदी के पास पहुंची तो दोनों आरोपियों ने लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसका लड़की ने विरोध किया.

दुष्कर्म में असफल होने पर लड़की की गला दबाकर की गई थी हत्या

इसके बाद लड़की की दोनों युवकों ने गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. उक्त जानकारी एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तार युवकों ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया है. घटना के उद्भेदन में डीएसपी बिनेश लाल, प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव और पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी बिपिन यादव शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा में डबल मर्डर: दंपती की हत्या कर शव को जलाया, हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे में

Murdered In Godda: महिला दिवस के दिन दो हत्याएं, सहेली को अबीर लगाने घर से निकली नाबालिग, नहीं लौटी घर, सुबह खेत में मिला शव

Gang Rape In Godda: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details