पानीपत :हरियाणा के पानीपत में मित्तल मेगा मॉल में ननद-भाभी के साथ छेड़छाड़ कर फरार होने वाले दोनों आरोपियों को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भूत बंगले में ननद भाभी से छेड़छाड़ :पानीपत के चांदनी बाग थाना पुलिस ने मित्तल मेगा मॉल के भूत बंगले में ननद भाभी से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. आरोपियों की पहचान मतलौडा के रहने वाले प्रदीप और सोनीपत के बुसाना के रहने वाले अनीश के रूप में हुई है. चांदनी बाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश :इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि चांदनी बाग थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने 10 जुलाई को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि वो 9 जुलाई को ननद और पति के साथ सेक्टर 25 स्थित मित्तल मेगा मॉल में गई थी. इस दौरान उन्होंने भूत बंगला देखने के लिए टिकट खरीदी थी. उसका पति बाहर खड़ा था. वो ननद के साथ अंदर गई तो उनके पीछे दो युवक भी भूत बंगला देखने के लिए अंदर घुस गए. वे उन्हें नहीं पहचानती थी. भूत बंगले के अंदर घुसने के बाद दोनों युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. एक युवक ने उनका और दूसरे ने ननद का हाथ पकड़ लिया और गलत तरीके से छूने लगे. साथ ही उनके प्राइवेट पार्ट को भी छूने की कोशिश की गई. उन्होंने युवकों को लात मारी और दोनों ननद भाभी ने जोर जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर गार्ड ने गेट खोला. दोनों ने अपने हाथ छुड़ाए और डरी सहमी बाहर आई.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार :इस दौरान दोनों आरोपी मौके से भाग गए. दोनों युवकों में से एक युवक ने लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदी थी और ऑनलाइन पेमेंट की थी. महिला की शिकायत पर चांदनी बाग थाने में केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें पुलिस ने शुरू कर दी थी. इसके बाद आज पुलिस ने दोनों आरोपी को शिकंजे में लेने में कामयाबी हासिल की है.