जींद:हरियाणा में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है. बदमाशों में पुलिस और कानून का जरा भी खौफ नहीं रहा. जींद के नरवाना में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने रेलवे रोड पर स्कूल ड्रेस की दुकान चलाने वाले दुकानदार को धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. शहर थाना नरवाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दुकानदार से की थी रंगदारी की मांग: पतराम नगर नरवाना निवासी प्रमोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 'वह रेलवे रोड पर स्कूल ड्रेस की दुकान चलाता है. गत छह मार्च दोपहर बाद वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. उसी दौरान नकाबपोश दो युवक बाइक पर सवार होकर आए. एक युवक बाहर बाइक पर बैठा रहा. जबकि दूसरा युवक काउंटर आया और उसके बेटे को पर्ची थमाते हुए दो घंटों के अंदर 20 लाख रुपये चौथ की डिमांड की. चौथ राशि ना देने पर गोली मारने की धमकी दी. जिसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए'.
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. शहर थाना नरवाना पुलिस ने प्रमोद की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ चौथ मांगने, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो दोनों युवक बाइक पर दिखाई दिए. सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि धमकी देकर चौथ मांगने के आरोपी युवक गांव घासो कलां बस अड्डे पर है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को काबू कर लिया.