गया : बिहार के गया में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से ढाई लाख की लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार की बरामदगी की गई है. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.
कैश की लूट के मामले का खुलासा :दरअसल, बीते दिनों गया जिले के चाकंद थाना अंतर्गत बारा पुल के समीप लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकास कुमार कंपनी के पैसे का कलेक्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बारा पुल के पास बाइक सवार दो लोग पहुंचे और धक्का देखकर उनकी बाइक को गिरा दिया. इसके बाद हथियार के बल पर लूट की घटना की. अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकास कुमार के पास से करीब ढाई लाख रुपये और अन्य सम्मान लूट लिए.
टेक्निकल सेल की मदद से मामले का खुलासा : घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. टेक्निकल सेल की टीम को भी विशेष टीम में शामिल किया गया था. अनुसंधान शुरू किया गया, तो इस मामले में पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ मुंद्रिका कुमार बैकटपुर अतरी थाना निवासी को चाकंद थाना अंतर्गत बिथो मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से देसी कट्टा और एक कारतूस की बरामदगी की गई. वहीं, 5 हजार कैश बरामद किए गए.
लाइनर भी धराया, एक की तलाश जारी :इस घटना में कुल तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर नवीन कुमार नौडीहा खुर्द वजीरगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया. इसने घटना में लाइनर की भूमिका निभाई थी. वहीं, घटना में शामिल तीसरे अपराधी की तलाश पुलिस कर रही है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.