राजनांदगांव:19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. पूरे छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है. पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही है. शहर के पुराना गंज चौक इलाके में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कार को रोका. चेकिंग के दौरान कार से 28 लाख की रकम बरामद हुई. कार में पैसे के साथ बैठे युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वो पैसे को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
28 लाख की रकम बरामद:पैसे के साथ पकड़े गए युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक कुमार साहू बताया. पुलिस ने युवक से पूछा कि पैसे कहां से ला रहा था और किसे दिया जाना है इसके कागजात हैं तो वो पेश करे. पुलिस के सवाल पर युवक कोई जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने पकड़ी गई नकदी की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है.