गोपालगंज:बिहार में फर्जी स्वास्थ्यकर्मी का खुलासा सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. फर्जी तरीके से नियुक्त पाकर 12 स्वास्थ्य कर्मियों कें खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें 11 फर्जी स्वास्थ्य कर्मियों पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है. एक नर्स की कुछ दिनों पूर्व प्रसव के दौरान मौत गयी थी.
4 वर्षों से दे रहे थे सेवा: दरअसल, यह मामला गोपालगंज सदर अस्पताल में सामने आया है. राज्य निदेशक प्रमुख नर्सिंग स्वास्थ्य सेवाएं बिहार पटना द्वारा सितंबर में जारी पत्र से इसका खुलासा हुआ. स्वास्थ्य विभाग के पत्र संख्या 313 (6) 15 मार्च 2021 के तहत नियुक्त स्टॉफ नर्स ग्रेड ए व परिचारिका श्रेणी ए तहत नियुक्त सभी 4 वर्षों से फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे हैं.
इन लोगों का नाम शामिल: फर्जी स्वास्थ्यकर्मी के लिस्ट में राकेश कुमार, रणधीर कुमार, अर्जुन कुमार चौधरी, दिग्विजय कुमार मांझी, सुनील कुमार, मिंटू कुमार चौधरी, प्रियंका कुमारी, शोभा कुमारी, नीलम कुमारी, रजनीश कुमार व संजीव कुमार सदर अस्पताल में परिचारिका श्रेणी ए के तहत शामिल हैं.
एक की हो चुकी है मौत: इसमें किरण कुमारी की मौत कुछ दिनों पूर्व प्रसव के क्रम में इलाज के दौरान हो गयी थी. शेष 11 पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक संजीव कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. इनके द्वारा चार वर्षों में लिए गए वेतन की भी वसूली की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनायी जा रही है.