झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में टुसु मेला का आयोजन, मांदर की थाप पर थिरके सांसद विद्युत वरण महतो, कहा-पर्व-त्योहार हमें जोड़ने का काम करती है

Tusu Mela organized in Jamshedpur. जमशेदपुर में विशाल टुसु मेला का आयोजन किया गया. जिसमें जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के साथ कई प्रबुद्धजन शामिल हुए. मेला में आदिवासी संस्कृति की झलक साफ नजर आई. वहीं सांसद भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-January-2024/jh-eas-02-tusumela-vis-jh10003_21012024203431_2101f_1705849471_530.jpg
Tusu Mela Organized In Jamshedpur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 10:29 PM IST

जमशेदपुर में आयोजित टुसु मेला में शामिल सांसद विद्युत वरण महतो और अन्य.

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में झारखंडवासी एकता मंच द्वारा रविवार को गोपाल मैदान में विशाल टुसु मेला का आयोजन किया गया. जिसमें लाखों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान मंच के संयोजक सह जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, आस्तिक महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सबिता महतो समेत समाज के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद ने कहा की पर्व-त्योहार हमें जोड़ने का काम करते हैं. नई पीढ़ी को इस तरह के आयोजन से अपनी भाषा और संस्कृति को समझने का मौका मिलता है.

दूसरे राज्यों से भी मेला का लुत्फ उठाने पहुंचे लोगः जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित टुसु मेला में झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार से आए ग्रामीणों का समूह विशाल चौडल के साथ शामिल हुए. मेला में भगवान बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू, शहीद निर्मल महतो, शहीद सुनील महतो, शहीद सुधीर महतो और साधुचरण महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पारंपरिक परिधान में टुसु मेला में विशाल चौडल के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी भाषा और संस्कृति की गीत पर मेला में लोगों का उत्साह बढ़ाया.

वर्ष 2006 में हुई थी टुसु मेला की शुरुआतःआपको बता दें कि जमशेदपुर के तत्कालीन सांसद दिवंगत सुनील महतो की पहल पर वर्ष 2006 में विशाल टुसु मेला की शुरुआत की गई थी. 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद प्रतिवर्ष 21 जनवरी को विशाल टुसु मेला का आयोजन किया जाता है. कमेटी की चयन समिति द्वारा आकर्षक टुसु का चयन किया जाता है. मेला में ग्रामीणों द्वारा बूढ़ी गाड़ी नाच की प्रस्तुति दी गई.

आकर्षक टुसु और बूढ़ी गाड़ी नृत्य समूह को किया गया पुरस्कृतः कार्यक्रम के बाद आकर्षक टुसु और बूढ़ी गाड़ी नृत्य समूह को पुरस्कृत किया गया. विजेता को पांच हजार रुपए से लेकर 31 हजार रुपए तक का नगद इनाम दिया गया. मंच पर मांदर की थाप पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो और मंच के सदस्य जमकर थिरके और मेला में आए ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details