मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: नगर पालिक निगम चिरमिरी के रिहायशी इलाकों में लगातार दंतैल हाथियों के विचरण से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. हालात ये है कि वन विभाग के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी रात में गश्त कर रहे हैं.
हाथियों की मौजूदगी से रतजगा करने को मजबूर लोग:बीती रात चिरमिरी नगर पालिका निगम क्षेत्र के कोरिया कॉलरी में दंतैल हाथियों ने अपने आने की दस्तक पोखरी दफाई छठ घाट पर पहुंच कर दी. हाथियों के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकलकर उन्हें देखने लगे. हाथियों को देखने के बाद लोगों की नींद उड़ गई. सभी रात भर रतजगा करने को मजबूर हुए.
चिरमिरी में हाथी (ETV Bharat Chhattisgarh)
वन अमले ने बढ़ाई अपनी चौकसी:हाथियों के विचरण के बाद वन अमले ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. जिसमें पुलिस अमला भी अपनी सहभागिता दिखा रहा है. हाथी कोरिया कालरी छठ घाट से निकल कर पल्थाजाम रोड से सिद्ध बाबा पहाड़ी इलाके में पहुंचे. कुछ घंटों के बाद हाथी एक बार फिर रिहायशी क्षेत्र की ओर चिरमिरी क्षेत्र के गेल्हापानी पहुंच गए. जिससे लोगों में डर का माहौल है.
चिरमिरी में घूम रहे कई हाथी (ETV Bharat Chhattisgarh)
लोगों को घरों में रहने की अपील: वन विभाग ने लोगों को अपने अपने घरों में रहने की समझाइश दी है. पूरे क्षेत्र में मुनादी कर हाथियों के विचरण के बारे में बताया गया. हाथियों की निगरानी की कमान खुद वन मंडल के डीएफओ ने संभाल रखी है. पूरा वन अमला हाथियों के विचरण क्षेत्रों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. हाथियों की लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही है. सायरन बजाकर और जंगल में वनोपज इक्ट्ठा करने ना जाने की मुनादी की जा रही है.