हजारीबाग:विष्णुगढ़ में एक ट्यूशन टीचर पर तीन नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ट्यूशन पढ़ाने के दौरान करता था गंदा काम
आरोपी शिक्षक एक स्कूल में शिक्षक है और घर में भी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. शिक्षक पर आरोप है कि उसने उसके घर में ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाली तीन नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण किया है. पीड़ित बच्चियों की उम्र 7, 9 और 10 साल है.
पीड़ित छात्राओं ने दी अभिभावकों को जानकारी
तीनों बच्चियां शिक्षक के घर में टयूशन पढ़ने जाती थीं. इस दौरान आरोपी शिक्षक इन तीनों बच्चियों का यौन शोषण करता था. शिक्षक की इस करतूत से परेशान होकर बच्चियों ने घटना की सूचना अपने अभिभावकों को दी. इसके बाद पहले मामले को गांव के स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन मामला नहीं सुलझा.
अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार