छपरा: बिहार के छपरा में ट्रेन के टीटीई ने देवदूत बनकर एक यात्री की जान बचाई है. छपरा में यात्रा के दौरान अचानक ट्रेन संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद बुजुर्ग को अचेत देखकर कोच में अफरा-तफरी मच गई. वहीं ड्यूटी पर तैनात टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार ने बुजुर्ग की जान बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. यात्री को चलती ट्रेन में ही सीपीआर और माउथ टू माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देने की वजह से उसकी जान बच गई.
यात्री को ट्रेन में आया हार्ट अटैक: आम्रपाली एक्सप्रेस जो अमृतसर से जयनगर जाती है, उसमें हाजीपुर के रहने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपति पैसेंजर जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे. बुजुर्ग शख्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो अचेत हो गए. वहीं बैठी यात्री की पत्नी ने चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई. महिला को देखकर टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार मौके पर पहुंच गए. दोनों ने बिना समय गवाए सीपीआर और माउथ टू माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू कर दिया.