बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देवदूत बनकर आए TTE, हार्ट अटैक के बाद ट्रेन में CPR देकर बचाई बुजुर्ग की जान

छपरा में चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग शख्स की टीटीई ने जान बचाई है. हार्ट अटैक आने के बाद बुजुर्ग को सीपीआर दिया गया.

CPR To Passenger In Train
आम्रपाली एक्सप्रेस में हार्ट अटैक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

छपरा: बिहार के छपरा में ट्रेन के टीटीई ने देवदूत बनकर एक यात्री की जान बचाई है. छपरा में यात्रा के दौरान अचानक ट्रेन संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद बुजुर्ग को अचेत देखकर कोच में अफरा-तफरी मच गई. वहीं ड्यूटी पर तैनात टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार ने बुजुर्ग की जान बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. यात्री को चलती ट्रेन में ही सीपीआर और माउथ टू माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देने की वजह से उसकी जान बच गई.

यात्री को ट्रेन में आया हार्ट अटैक: आम्रपाली एक्सप्रेस जो अमृतसर से जयनगर जाती है, उसमें हाजीपुर के रहने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग दंपति पैसेंजर जनरल कोच में यात्रा कर रहे थे. बुजुर्ग शख्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो अचेत हो गए. वहीं बैठी यात्री की पत्नी ने चिल्लाते हुए मदद की गुहार लगाई. महिला को देखकर टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार मौके पर पहुंच गए. दोनों ने बिना समय गवाए सीपीआर और माउथ टू माउथ ऑक्सीजन सपोर्ट देना शुरू कर दिया.

आम्रपाली एक्सप्रेस में हार्ट अटैक (ETV Bharat)

यात्री को भेजा गया अस्पताल: लगभग 5 मिनट तक लगातार कोशिश के बाद यात्री की स्थिति में सुधार देखने मिला. जिसके बाद बुजुर्ग ने अपनी आंखें खोली और उठकर बैठ गए. इसके बाद कोच मौजूद सवारी ने कहा कि टीटीई साहब ने देवदूत का काम किया है. ट्रेन के हाजीपुर पहुंचने पर डॉक्टर ने यात्री इलाज किया और हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रेलवे कर्मचारियों द्वारा बुजुर्ग यात्री की जान बचाने पर उनकी सराहना की जा रही है.

पढ़ें-चलती बस में हार्ट अटैक से ड्राइवर की मौत, जानें मरने से पहले कैसे रोकी यात्रियों से भरी बस - Bus Driver Died Of Heart Attack

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details