छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिरासत में मौत होने पर सिर्फ लाइन अटैच नहीं बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी चाहिए: टीएस सिंहदेव

कोतवाली थाने की कस्टडी में जिला अस्पताल के कर्मचारी की मौत हुई थी. परिवार को न्याय दिलाने के लिए टीएस सिंहदेव आज बलरामपुर पहुंचे.

death in police custody
बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी चाहिए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

बलरामपुर: कोतवाली थाने में गुरुवार को जिला अस्पताल के कर्मचारी की लाश फंदे से लटकी मिली थी. युवक की मौत के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने बंगाली समाज के साथ प्रदर्शन किया. नाराज लोगों की भीड़ ने थाने पर पथराव भी किया. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. घटना के बाद कांग्रेस लगातार पुलिस प्रशासन पर हमलावर है. पुलिस की कार्यशैला पर कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. सिंहदेव ने परिवार को न्याय देने की मांग की है.

गुरु चरण मंडल के घर पहुंचे टीएस सिंहदेव: पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर संतोषी नगर पहुंचे सिंहदेव ने कहा कि परिवार को आर्थिक मदद तो मिलनी ही चाहिए साथ ही साथ दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. सिंहदेव ने कहा कि दोषी पुलिस वालों को बर्खास्त किया जाना चाहिए. पुलिस की हिरासत में एक युवक की मौत हो जाती है और पुलिस कार्रवाई के नाम पर टालमटोल करती रहती है. सिर्फ लाइन अटैच कर प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता है.

बर्खास्तगी की कार्रवाई होनी चाहिए (ETV Bharat)

दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने यहां तक कहा कि बच्चों की पढ़ाई का पूरा इंतजाम शासन को करना चाहिए. बच्चा जब 12वीं पास हो जाए तो उसे सरकारी नौकरी दी जाए. गुरु चरण मंडल परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था. सरकार को उचित सहायता राशि भी मुहैया करानी चाहिए.

बलरामपुर युवक मौत कांड पर सियासी गहमागहमी, मंत्री रामविचार नेताम ने एक्शन का दिलाया भरोसा
बलरामपुर युवक मौत कांड पर सियासी गहमागहमी, मंत्री रामविचार नेताम ने एक्शन का दिलाया भरोसा
बलरामपुर थाने में युवक की मौत पर राजनीति, कांग्रेस ने लगाए पुलिस पर आरोप,बीजेपी का पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details