सरगुजा :महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का ऐलान किया है. भविष्य में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़ी सारी कार्रवाई सीबीआई करेगी. लेकिन इस मामले में विपक्ष ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस मामले में कहा है कि सीबीआई को जांच सौंपने से ED और आईटी की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्या ये योग्य एजेंसी नही हैं.
सीबीआई को ही केस क्यों ?: टीएस सिंहदेव ने कहा कि "पहला तो इसमें इस बात की जांच होनी चाहिए कि सीबीआई को क्यों दिया. जब ईडी और आईटी इसमें जांच कर रहे थे तब नई सरकार बनीं और राज्य सरकार ने जांच EOW को क्यों दिया. फिर आपने कहा हम तो इस लायक नहीं हैं. अब चौथी एजेंसी सीबीआई को जांच दे दी, तो क्यों कारण भी बता दीजिए.
''मुझे कभी कोई आपत्ति नही रही, अगर कोई बात उठती है तो जांच होनी चाहिए. ये फंसाने लटकाने वाली जांच नहीं. आप बिन्दुओं पर जाइए, त्वरित जांच करके तथ्यों को सामने रखिए. पब्लिक के सामने रखिए, कार्रवाई बनती है तो कार्रवाई कीजिए. नहीं बनती है तो केस को क्लोज करिए"- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम