छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महादेव बेटिंग एप की जांच सीबीआई को देने पर सवाल, टीएस सिंहदेव ने पूछा क्या पहले की एजेंसी नहीं थी काबिल - Mahadev betting app - MAHADEV BETTING APP

Question on hand over investigation महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में टीएस सिंहदेव ने जांच सीबीआई को सौंपने पर सरकार को घेरा है.टीएस सिंहदेव ने कहा कि ''ये प्रथम दृष्टया ये दर्शाता है कि राज्य सरकार ने ये साबित कर दिया कि वो काबिल नही हैं जांच करने के लिये. दूसरा ये केंद्र की ईडी और आईटी पर भी बड़े प्रश्न चिन्ह लग गए कि वो काबिल नही हैं. ये उनका मामला था, ईडी बहुत बड़ी जांच की संस्था मानी जाती रही है, हालांकि कंवेक्शन रेट बहुत कम रहा है. लेकिन अन्ततः ये बात आ गई कि महादेव एप की जांच सीबीआई को दे दिया जाए.'' investigation of Mahadev betting app

Question on hand over investigationEtv Bharat
महादेव बेटिंग एप की जांच सीबीआई को देने पर सवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 27, 2024, 7:09 PM IST

सरगुजा :महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का ऐलान किया है. भविष्य में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से जुड़ी सारी कार्रवाई सीबीआई करेगी. लेकिन इस मामले में विपक्ष ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस मामले में कहा है कि सीबीआई को जांच सौंपने से ED और आईटी की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्या ये योग्य एजेंसी नही हैं.


सीबीआई को ही केस क्यों ?: टीएस सिंहदेव ने कहा कि "पहला तो इसमें इस बात की जांच होनी चाहिए कि सीबीआई को क्यों दिया. जब ईडी और आईटी इसमें जांच कर रहे थे तब नई सरकार बनीं और राज्य सरकार ने जांच EOW को क्यों दिया. फिर आपने कहा हम तो इस लायक नहीं हैं. अब चौथी एजेंसी सीबीआई को जांच दे दी, तो क्यों कारण भी बता दीजिए.

क्या पहले की एजेंसी नहीं थी काबिल ? (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मुझे कभी कोई आपत्ति नही रही, अगर कोई बात उठती है तो जांच होनी चाहिए. ये फंसाने लटकाने वाली जांच नहीं. आप बिन्दुओं पर जाइए, त्वरित जांच करके तथ्यों को सामने रखिए. पब्लिक के सामने रखिए, कार्रवाई बनती है तो कार्रवाई कीजिए. नहीं बनती है तो केस को क्लोज करिए"- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम

सरकार ने सीबीआई को सौंपी है जांच :आपको बता दें कि डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने महादेव बेटिंग एप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात की थी. गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया था कि महादेव एप के 70 मामले हैं. सारे प्रकरणों का एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश तक जुड़े होने की बात आ रही थी. महादेव ऐप से जुड़े लोग विदेश में रहते हैं, ऐसी भी चर्चा है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. सारे प्रकरण सीबीआई को सौंप दिए गए हैं. सीबीआई इसकी गंभीरता से जांच करेगी और किसी भी तरह के इस विषय पर कोई भी मुरव्वत नहीं होगी. कठोरता के साथ आदेश पर कार्रवाई होगी. जो विदेश में भी लोग हैं उन्हें भी यहां लाने की कार्रवाई की जाएगी.

सीबीआई करेगी महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप की जांच , विदेश में बैठे ऑपरेटर्स को भारत लाने का भी दावा
महादेव एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर इनाम की घोषणा
महादेव एप के मास्टर माइंड पर बड़ा अपडेट,जानिए दुर्ग पुलिस का दावा ?


ABOUT THE AUTHOR

...view details