रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप से एक ट्रक चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक ट्रक और चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन चोर पुलिस को ठेंगा दिखाकर वारदात को अंजाम देते हैं. जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
पेट्रोल पंप पर ट्रक चोरी: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव खड़गवास के रहने वाले पीड़ित युवक मनबीर ने पुलिस को बताया कि शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में रहता है. उसके पास एक बार 12 टायर का ट्रक है. उसने ट्रक को रात के समय पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया था. आज सुबह ट्रक वहां से गायब मिला. उसने पेट्रोल पंप के आसपास तलाशी ली. लेकिन ट्रक नहीं मिला.