हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गडी लेकर निकल गया चोर, रेवाड़ी में पेट्रोल पंप पर ट्रक चोर फरार, CCTV खंगालती रह गई पुलिस - TRUCK THEFT IN REWARI

रेवाड़ी में पेट्रोल पंप पर ट्रक चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Truck theft in Rewari
Truck theft in Rewari (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 16 hours ago

Updated : 15 hours ago

रेवाड़ी:हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप से एक ट्रक चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक ट्रक और चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन चोर पुलिस को ठेंगा दिखाकर वारदात को अंजाम देते हैं. जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

पेट्रोल पंप पर ट्रक चोरी: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव खड़गवास के रहने वाले पीड़ित युवक मनबीर ने पुलिस को बताया कि शिकायत में बताया कि वह गुरुग्राम में रहता है. उसके पास एक बार 12 टायर का ट्रक है. उसने ट्रक को रात के समय पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया था. आज सुबह ट्रक वहां से गायब मिला. उसने पेट्रोल पंप के आसपास तलाशी ली. लेकिन ट्रक नहीं मिला.

Truck theft in Rewari (Etv Bharat)

चोरी की वारदात CCTV में कैद: जब पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें एक युवक ट्रक को ले जाता हुआ दिखाई दिया. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी तक चोरों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा है. धारूहेड़ा थाने में जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक पेट्रोल पंप से चोरी हो गया. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन चोरों का कोई भी पता नहीं चल पाया. जल्दी ट्रक को भी कब्जे में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:धुंध के समय सड़कों पर बरते सावधानी, ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 85 हजार से ज्यादा वाहनों के काटे चालान

ये भी पढ़ें:युवक की छुरा घोंपकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, स्कूल बस बच्ची पर चढ़ाने को लेकर हुआ था झगड़ा

Last Updated : 15 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details