चावल चोर गिरफ्तार, ट्रक भी कर दिया था पार - Truck rice theft case - TRUCK RICE THEFT CASE
रायपुर में 9 लाख के चावल से भरे ट्रक की चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अपना अपराध पुलिस के आगे कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
रायपुर: रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना अंतर्गत पुलिस ने 150 क्विंटल चावल से भरे ट्रक की चोरी के आरोप में दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. चावल से भरे ट्रक को आरोपियों ने नवापारा एफसीआई गोदाम के पास से चावल सहित चोरी कर लिया था.
चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज:चोरी किए गए ट्रक में 300 बोरा चावल था जो 150 क्विंटल के करीब था. जिसकी कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपियों के खिलाफ गोबरा नवापारा पुलिस ने 303 (2) 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
"अभिषेक अग्रवाल राइस मिलर्स व्यवसाई ने 17 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार उसके ट्रक ड्राइवर ने फोन पर सूचना दिया कि 16 अगस्त की सुबह 11 बजे उसने 300 बोरा चावल ट्रक में लोड करवाकर एफसीआई गोदाम के पास सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था. इसके बाद अपने गांव चला गया था. दूसरे दिन सुबह वापस आया तो वहां से चावल से भरा हुआ ट्रक और चावल दोनों गायब था. सूचना के आधार पर गोबरा नवापारा थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी."-जितेंद्र असैया, थाना प्रभारी, गोबरा नवापारा
मुखबिर से मिली सूचना पर दो लोगों से पूछताछ: पुलिस की मानें तो शिकायत के बाद गोबरा नवापारा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम बनाई. टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. मुखबिर लगाकर भी मामले की जांच की जा रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गोबरा नवापारा के रहने वाले दीपेश बांधे और उमेश ध्रुव को कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी की बात को स्वीकार किया.
दोनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 150 क्विंटल चावल और ट्रक को भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. 17 अगस्त को चोरी की ये शिकायत दर्ज हुई थी.