दौसा :जिले के भांडारेज इंटरचेंज के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान हादसे में ट्रक में सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रक चालक को जयपुर रेफर कर दिया.
दरअसल, सोमवार अलसुबह लोहे के पाइपों से भरा एक ट्रक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली की तरफ से आ रहा था. इस दौरान भांडारेज इंटरचेंज के पास पिलर संख्या 183.2 पर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि, पुलिस हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना मान रही है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें -बहरोड में ट्रक ने ऊंट गाड़ी को मारी टक्कर, 8 गंभीर रूप से जख्मी - Truck Hits Camel Cart
हादसे के बाद ट्रक के पलटने से ट्रक में रखे लोहे के पाइप केबिन को तोड़कर अंदर आ गए, जिससे ट्रक में मौजूद खलासी संदीप (20) पुत्र कुलवंत सिंह निवासी बंदोली थाना रामगढ़ जिला अलवर केबिन से बाहर आधा लटक गया. वहीं, उसका आधा शरीर केबिन के अंदर फंसा रहा. साथ ही ट्रक चालक आवेद (24) पुत्र हनीफ निवासी विजवा थाना रामगढ़ जिला अलवर ट्रक के नीचे फंस गया.
सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी हवा सिंह सहित पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद एनएचएआई की सहायता टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी चालक और खलासी को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके चलते पुलिस ने मौके पर ही एसडीआरएफ और मेडिकल टीम को बुलाया. साथ ही बचाव के अन्य संसाधन जुटाए गए.
इसे भी पढ़ें -रोड पार कर रहे बाइक सवार को घसीटते ले गई निजी बस, मौके पर ही मौत - road accident in dausa
5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन :सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची मेडिकल टीम ने ट्रक के नीचे फंसे चालक को मौके पर ही ड्रिप लगाई. साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने चालक और खलासी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. ऐसे में कटर मशीन और अन्य उपकरणों की सहायता से केबिन को काटकर बड़ी मुश्किलों के बाद ट्रक के नीचे दबे चालक और केबिन में फंसे खलासी को बाहर निकाला गया.
इस दौरान 5 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद खलासी संदीप जिंदगी से लड़ते हुए अपनी जंग हार गया और उसकी मौत हो गई. ऐसे में खलासी के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. वहीं, गंभीर रूपी से घायल चालक आवेद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया जाएगा.