पलामू : औरंगाबाद-डाल्टनगंज एनएच-98 पर हरिहरगंज के सुलतानी स्थित ढाब चौखटवा के पास फल लदा ट्रक सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा टकराया. हादसे में ट्रक चालक और व्यापारी की मौत हो गई है. वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे के करीब हुआ.
ट्रक के खलासी की हालत गंभीर
वहीं अस्पताल में इलाजरत ट्रक के खलासी की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया था. चिकित्सक उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़े
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की फल लदे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को काफी मशक्कत से बाहर निकाला. पुलिस मृतकों की पहचान में जुट गई है. जबकि घायल खलासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा दोपहर एक बजे के करीब हुआ. सूत्रों के मुताबिक फल लदे ट्रक के चालक को अचानक झपकी आ गई थी. इस कारण हादसा हुआ है.
ट्रक पर लदा अंगूर सड़क पर बिखरा, लोग अंगूर लूटने में लगे रहे