सुजानपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक बिजली के खंभे से भिड़ा (ETV Bharat) हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सुजानपुर मार्ग पर मृदुल चौक पर आधी रात को एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बिजली के खंभे को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर शाहिद मृदुल शर्मा स्मारक के साथ बिजली के खंभे को टक्कर मार दी, जिससे बिजली का खंभा टूट गया है. वहीं जिस समय ये टक्कर हुई तो वहां एक बड़ा धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए.
हमीरपुर-सुजानपुर वाया अणु मार्ग बाधित
वहीं, बिजली का खंभा टूट जाने से हमीरपुर से सुजानपुर वाया अणु जाने बाला मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है. सिर्फ टू व्हीलर गाड़ियां ही इस रोड से गुजर पा रही हैं, क्योंकि बिजली का खंभा टूट जाने के चलते सड़क के दोनों और तारे गिरी पड़ी हैं. हालांकि आधी रात को हुए इस हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक ड्राइवर ट्रक समेत वहां से फरार हो चुका था.
हमीरपुर-सुजानपुर वाया अणु रोड पर आवाजाही बाधित (ETV Bharat) खंभा टूटने से इलाके की बत्ती गुल
वहीं, बिजली का खंभा टूट जाने से आधी रात से ही मृदुल चौक के आसपास की बिजली बाधित रही. मिनी सचिवालय की बिजली भी गुल रही. बिजली विभाग के मुताबिक दोपहर बाद तक बिजली बहाल कर दी जाएगी. बिजली के टूटे खंभे को बदलने के लिए आज शनिवार को विभाग को समय लगेगा और दोपहर बाद तक ही बिजली बहाल हो पाएगी. ऐसे में मिनी सचिवालय में भी बिजली ने होने से आज कामकाज ठप रहेगा. जिससे दिनचर्या के कामों को निपटाने में और मिनी सचिवालय आने वाले लोगों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया,"रात करीब 11:30 बजे एक अज्ञात ट्रक के द्वारा बिजली के खंबे को टक्कर मारी है. जिससे खंभा टूट गया है. पुलिस के द्वारा फरार हुए ट्रक की तलाश की जा रही है. सुजानपुर की ओर जाने वाले सारे ट्रैफिक को डांग की कवाली से होकर भेजा जा रहा है और बसों को बाया पक्का भरो होकर सुजानपुर भेजा जा रहा है."
ये भी पढ़ें: शराब के अधिक दाम वसूलने पर होगी सख्त कार्रवाई, इतने लाख का लगेगा जुर्माना
ये भी पढ़ें: ऑल्टो कार में छिपाकर ले जा रहे 2.43 किलोग्राम चरस, पुलिस ने दबोचा