कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व रेलवे के प्रशासनिक अफसर को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और रेलवे के अफसरो ने अप लाइन को बंद कराया. इसके साथ ही ट्रक को रेलवे से ट्रैक से साइड कराया. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कानपुर में बड़ा हादसा; ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत, झांसी रेलवे लाइन ठप - Truck Falls Railway Track
उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर रात भीषण हादसा हो गया. अनियंत्रित ट्रक ओवरब्रिज से सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर गया. जिससे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं, ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 5, 2024, 11:02 PM IST
|Updated : Sep 5, 2024, 11:18 PM IST
ट्रक के रेलवे ट्रैक पर गिरने से हुआ तेज धमाकाःपुलिस के मुताबिक, बिल्हौर के रहमतपुर निवासी रामकिशोर गुरुवार देर शाम गुजैनी बाईपास की तरफ से भौंती की ओर ट्रक लेकर तेज रफ्तार से जा रहा था. तभी पांडू नहर पुल के पास ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए करीब 40 फीट ऊंचाई से नीचे झांसी रेलवे लाइन ट्रैक पर जाकर गिर गया. स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रक के रेलवे ट्रैक पर गिरने से इतनी जोर का धमाका हुआ कि जैसे मानो कोई बम फटा हो. धमाके की आवाज सुनते हुए लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि नीचे से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही करीब 8 से 10 थाने की फ़ोर्स व रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लाइन को बंद करा राहत कार्य में जुट गए. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद अपलाइन बाधित हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कई ट्रेन प्रभावित:बताया जा रहा है कि इस हादसे की कुछ देर बाद ही इस रूट से गोविंदपुरी स्टेशन से चित्रकूट एक्सप्रेस रवाना होने वाली थी. जिसे हादसे की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर रोक दिया गया. हादसे के बाद से कुछ ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं. कानपुर-झांसी रेलवे लाइन पूरी तरह से ठप हो गई है. ट्रक के नीचे गिरने के दौरान रेलवे की ओएचटी लाइन भी टूट गई है.
जिस जगह पर ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिरा है, वह कानपुर से झांसी जाने वाली लाइन है. इस हादसे में 600 मी ऑस्ट लाइन टूट गई है. रेलवे के कर्मचारियों के द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. जल्दी डाउन ट्रैक से गाड़ियों का संचालन शुरू किया जाएगा. इस ट्रैक से तीन गाड़ियां गुजरने वाली है. चित्रकूट इंटरसिटी, चित्रकूट एक्सप्रेस और एक झांसी जाने वाली ट्रेन यहां से गुजरने वाली है.-आशुतोष सिंह, डिप्टी सीटीएम