छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, मौके पर ही मौत, भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा - Balrampur Road Accident

Truck crushed bike riding youth बलरामपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी.जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो हुई.हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.Balrampur Road Accident

Truck crushed bike riding youth
बलरामपुर में ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 7:07 PM IST

बलरामपुर :बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक NH 343 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी.जिसमें दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई.एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से भाग रहा था.लेकिन पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को घेराबंद करके गिरफ्तार किया.

कहां हुआ हादसा ? :बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर बडकमहरी तिराहा के सामने शुक्रवार दोपहर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा. हादसे में दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान बरियो चौकी क्षेत्र के ग्राम आरा के रहने वाले कपिल कुमार और दीपक कुमार के तौर पर हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आगे कार्रवाई करने में जुट गई है.

ड्राइवर को पुलिस ने दबोचा :बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर भागने लगा. हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने सूचना मिलने के बाद ट्रक ड्राइवर का पीछा किया.इस दौरान सेमरसोत पस्ता जंगल में ट्रक ड्राइवर को घेराबंदी करके पुलिस ने पकड़ा.ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया.

''हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. हाईवे पेट्रोलिंग की मदद से आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वाहन को जब्त कर लिया गया है.'' नरेन्द्र त्रिपाठी, थाना प्रभारी


जांच में जुटी पुलिस :बलरामपुर पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस हादसे की जांच करने में जुट गई है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में भेजा गया है. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के गांव में शोक का माहौल है.

एमसीबी में शादी का झांसा देकर लड़की को फंसाया फिर दूसरी युवती से शादी की करने लगा तैयारी
"मौत होने तक जेल" नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कोर्ट ने सुनाई ये सजा
रेलकर्मी को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी,कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR
Last Updated : Mar 8, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details