राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: जोबनेर में वन विभाग का एक्शनः खेजड़ी की अवैध लकड़ियों से भरा ट्रक और पिकअप जब्त - ILLEGAL KHEJRI WOOD SEIZED

खेजड़ी की लकड़ी से भरे 2 वाहनों को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है. जयपुर की स्पेशल गश्ती दल ने यह कार्रवाई की.

Illegal Khejri Wood Seized
खेजड़ी की अवैध लकड़ियों से भरा ट्रक और पिकअप जब्त (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2024, 12:25 PM IST

जयपुर: जिले के जोबनेर क्षेत्र में राज्य वृक्ष खेजड़ी से भरे हुए दो वाहनों को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. रात के अंधेरे में चोरी छुपे वाहनों में गीली लकड़ी भरकर ले जाई जा रही थी. यह कार्रवाई डीएफओ जयपुर वी केतन कुमार के निर्देशन में वन विभाग की स्पेशल गश्त टीम ने की.

डीएफओ जयपुर वी. केतन कुमार ने बताया कि जोबनेर और रेनवाल क्षेत्र में खेजड़ी की लकड़ियों के परिवहन को लेकर सूचना मिल रही थी. इस पर पर वन विभाग ने स्पेशल टीम गठित करते हुए जोबनेर के समीप बाइपास से खेजड़ी की लकड़ियों से भरा हुआ मिनी ट्रक व पिकअप को जब्त किया है. वाहन चालक वहां से मौका पाकर फरार हो गए.

पढ़ें: राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने के लिए हजारों पर्यावरण प्रेमी पहुंचेंगे हिरनोदा, विश्नोई समाज, सांसद और विधायक भी विरोध में उतरे

माफियाओं ने वन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए ट्रक व पिकअप में खेजड़ी की लकड़ियों को तिरपाल से ढक रखा था. टीम ने ट्रक व पिकअप को जब्त कर वन अधिनियम 1953 के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज करवाया है.

स्पेशल टीम करेगी गश्त: रेनवाल और जोबनेर में राज्य वृक्ष खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई हो रही है. माफिया हरे पेड़ काट कर इन्हें आरा मशीन पर पहुंचा रहे हैं. हालात यह है कि यह इलाका पहले खेजड़ियों से आबाद रहता था, जो अब सूना हो गया है. यहां रात के अंधेरे में गीली लकड़ी की बोली लगाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details