राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NH-52 पर ट्रक और कार में टक्कर, ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे दामाद की मौत - ROAD ACCIDENT IN BUNDI - ROAD ACCIDENT IN BUNDI

बूंदी में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दुर्घटना में कार में सवार युवती, बच्चा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. कार सवार सभी लोग जयपुर से कोटा जा रहे थे.

ट्रक और कार में टक्कर
ट्रक और कार में टक्कर (फोटो ईटीवी भारत बूंदी)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 10:52 AM IST

बूंदी.नेशनल हाईवे -52 पर ट्रक व कार के बीच हुई भिड़त में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसे में मृतक युवक की पत्नी, बच्चा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह लोग मुंबई से फ्लाइट से जयपुर आए थे और उसके बाद कोटा जा रहे थे. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था.

हिंडोली थाने के सहायक उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4:15 बजे के आसपास हुई है. ट्रक और कार दोनों ही जयपुर की तरफ से कोटा आ रहे थे. इस दुर्घटना में 40 वर्षीय रजत रस्तोगी की मौत हो गई है. जबकि उनकी पत्नी 38 वर्षीय अनुभा रस्तोगी व बेटा 9 वर्षीय अथर्व घायल हो गया है. हादसे में कार चालक कुलदीप पुत्र जलजीत सिंह घायल हुआ है. दुर्घटना कैसे हुई है यह भी फिलहाल क्लियर नहीं हो पाया है. हालांकि कार ट्रक के पीछे चल रही थी, ऐसे में संभवत ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए होंगे, जिसके चलते कार ट्रक में घुस गई हो. तीनों घायलों को हिंडोली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया गया है.

NH-52 पर ट्रक और कार में टक्कर (फोटो ईटीवी भारत बूंदी)

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर धधकी चलती हुई मालगाड़ी, दो कोचों में अचानक लगी आग, टला बड़ा हादसा

मुंबई में है दोनों दंपति चार्टर्ड अकाउंटेंट :इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रजत रस्तोगी मूल रूप से अलवर के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी अनुभा कोटा की रहने वाली है. दोनों ही चार्टर्ड अकाउंटेंट है और मुंबई में ही कार्यरत हैं. अनुभा के पिता राजेंद्र प्रसाद गर्ग का देहांत शुक्रवार को हो गया था, ऐसे में आज अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई से कोटा के लिए आ रहे थे. जिसके लिए भी देर रात को मुंबई से फ्लाइट के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहां से टैक्सी लेकर वे कोटा के लिए रवाना हो गए थे. कोटा पहुंचने के पहले हिंडोली के आसपास ही सड़क दुर्घटना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details