उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग नौकरानी की खुदकुशी में जेल में बंद सपा विधायक जाहिद बेग के आलीशान मकान पर संकट, निजी तालाब पर हुआ निर्माण - SP MLA Zahid Baig

नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और आवास से एक दूसरी नाबालिग नौकरानी की बरामदगी के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के मकान पर अब खतरा मंडराने लगा है.

समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग.
समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 2:03 PM IST

भदोही :नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और आवास से एक दूसरी नाबालिग नौकरानी की बरामदगी के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के मकान पर अब खतरा मंडराने लगा है. उनका मकान जांच में निजी तालाब की जमीन पर बना पाया गया है. डीएम विशाल सिंह ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के तहत जांच कराई जा रही है. इसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सपा विधायक जाहिद बेग फिलहाल नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या और आवास से एक दूसरी नाबालिग नौकरानी की बरामदगी के मामले में जेल में बंद हैं. भदोही के मालिकाना मोहल्ले में सपा विधायक जाहिद बेग का तीन मंजिला आलीशान मकान बना हुआ है. इस प्रकरण में पूर्व में शिकायत हुई थी कि यह मकान निजी तालाब की भूमि पर स्थित है. इस मामले में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि जिस इलाके में सपा विधायक का मकान है, उस क्षेत्र में अभी जमींदारी इवोल्यूशन लागू नहीं है. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि किसी प्राइवेट व्यक्ति के नाम पर पहले वहां तालाब था, जहां पर अब विधायक का मकान बना हुआ है. मामला अभी न्यायिक प्रक्रिया में है. इसके उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी. कहा कि इस तरह के मामले में बेदखली की कार्रवाई के उपरांत मकान हटाने की कार्रवाई होती है.

सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 9 सितंबर को एक नाबालिग नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी. जबकि दूसरी नाबालिग नौकरानी बरामद हुई थी. जिस मामले में श्रम विभाग द्वारा बालश्रम अधिनियम का उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. उप निरीक्षक भदोही की तहरीर पर विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए विधायक व उनकी पत्नी फरार चल रही थीं. पुलिस विधायक व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. 19 सितंबर को सपा विधायक जाहिद बेग दोपहर में न्यायालय पहुंचकर सरेंडर किया था. सपा विधायक को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नैनी जेल ले जाया गया. पेशी के दौरान न्यायालय गेट पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

यह भी पढ़ें : नौकरानी सुसाइड केस; भदोही सपा विधायक जाहिद बेग 14 दिन के लिए भेज गए जेल - SP MLA Zahid Baig

ABOUT THE AUTHOR

...view details