उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक सड़क किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक में भरी चावल की बोरियां लूट ली.
हादसे का पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार तड़के करीब पांच बजे हुई. पंजाब के लुधियाना स्थित जटपुरा मोहल्ला निवासी चालक बलविंदर सिंह (30) पुत्र जोरा सिंह ट्रक में असम के गौहाटी से चावल की बोरियां लेकर पंजाब जा रहे थे. जब ट्रक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अवस्थी खेड़ा और सैदापुर गांव के बीच पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गया और उसमें भरी चावल की बोरियां बिखर गई.
चालक की हालत गंभीर:घटना की सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
ग्रामीणों ने लूट ली चावल की बोरियां:हादसे के बाद जब चालक को अस्पताल ले जाया गया, तभी आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. कुछ ही देर में करीब सौ से अधिक ग्रामीणों ने सड़क पर बिखरी चावल की बोरियों को उठाना शुरू कर दिया. लोग सिर पर रखकर बोरियां अपने घर ले जाने लगे. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब-तक अधिकांश ग्रामीण चावल लेकर भाग चुके थे.
पुलिस जांच में जुटी:सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लूटपाट करने वाले ग्रामीणों की पहचान की जा रही है. आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है. एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन की पहचान की जाएगी.
रायबरेली में भी हादसा:वहीं, रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली में बोर्ड की परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे दो छात्र की वाहन से टक्कर हो गई. घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है. वहीं, घायल छात्र की पहचान शिव और मंजीत के रूप में हुई है. वहीं, दोनों छात्रों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.