उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बुलेट नहीं मिली तो पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, पल भर में तोड़ा रिश्ता, मुकदमा दर्ज - TRIPLE TALAQ CASE IN HALDWANI

वर्ष 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी, पीड़िता ने बार बार दहेज मांगने का लगाया आरोप

TRIPLE TALAQ CASE IN HALDWANI
हल्द्वानी में तीन तलाक मामला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2024, 8:42 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन तलाक का मामला आया है. बताया जा रहा है कि दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिली तो पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति सहित उसके भाई बहनोई और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 18 निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2020 में मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी इंदिरा नगर छोटी ठोकर निवासी अकबर हुसैन से हुई. महिला ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि शादी के दौरान मायके वाले हैसियत के अनुसार दहेज दिया. इसके बाद भी उसका पति और ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे. आए दिन दहेज के लिए मारपीट और उत्पीड़न करने लगे. पति द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई है. महिला ने आरोप लगाया कि इस उत्पीड़न में उसके पति के भाई के अलावा बहनोई और जेठानी साथ देते हैं.

पीड़िता ने बताया दहेज के लिए मायके वाले के ऊपर लगातार दबाव बनाते रहे थे. महिला का कहना है कि उसकी एक बेटी भी है. 24 अक्टूबर 2024 को पति और ससुराल वाले मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया. उन्होंने कहा जब तक बुलेट मोटरसाइकिल दहेज में नहीं लेकर आती है तब तक घर मत आना. महिला ने कहा 22 नवंबर को उसके ससुराल वालों को मायके वालों ने अपने घर बुलाया. बातचीत शुरू हुई, लेकिन पति गुस्से में आकर मायके वालों के सामने ही उसकी तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने कहा उनका पति उसे अब आजाद होने और दूसरी शादी करने के लिए कह रहा है. महिला का आरोप है कि जब से पति ने उसको तीन तलाक दिया है वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति सहित उसके बड़े भाई बहनोई और जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. बनफूल पुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढे़ं-अतुल सुभाष आत्महत्या केस बाद गुस्से में लोग, पुरुष आयोग बनाने की उठी मांग, पीएम मोदी को भेजा ज्ञापन -

ABOUT THE AUTHOR

...view details