रोहतक:हरियाणा के रोहतक में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां उन्होंने 19 सितंबर को सोनीपत रोड पर हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, नाकाबंदी कर एक युवक को देसी पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए IPS शशि शेखर ने बताया कि अपराध जांच शाखा 2 सोनीपत रोड पर बलियाना गांव के पास 19 सितंबर को हुए ट्रिपल मर्डर मामले में जांच कर रही थी.
6 दिन के रिमांड पर आरोपी: उन्हें इस मामले में देर रात कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल, खेरवाड़ा गांव के पास से पारस मलिक नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस पर कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज है. फिलहाल उसे अदालत में पेश कर 6 दिन का रिमांड लिया गया है. हत्याकांड से संबंधित पूछताछ की जा रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे.
रोहतक में हत्याकांड: गौरतलब है कि गंगवार के शराब ठेके पर तीन युवकों की गोली मारकर हत्या की गई थी और इस हत्याकांड में काला जठेड़ी व बिश्नोई गैंग के संबंध का मामला भी सामने आया था. वहीं, आईपीएस शशि शेखर ने बताया कि पुलिस की नाकबंद के दौरान सोनू नामक एक युवक को दिल्ली बाईपास से भी गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से आठ देसी पिस्टल 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उससे भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है, कि वह ये हथियार कहां से और किस मकसद से लेकर आया है. पुलिस प्रयास करेगी कि जहां से हथियार लिए गए हैं और जहां पर यह हथियार बने हैं, उन पर भी नकेल कसी जा सके.