हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में ट्रिपल मर्डर मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद, 6 दिन के रिमांड पर आरोपी - TRIPLE MURDER ON SONIPAT ROAD

रोहतक में शराब ठेके पर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक इनामी आरोपी को हथियार समेत पकड़ा है.

Triple murder on Sonipat road in Rohtak
Triple murder on Sonipat road in Rohtak (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2024, 12:37 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 1:42 PM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां उन्होंने 19 सितंबर को सोनीपत रोड पर हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, नाकाबंदी कर एक युवक को देसी पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए IPS शशि शेखर ने बताया कि अपराध जांच शाखा 2 सोनीपत रोड पर बलियाना गांव के पास 19 सितंबर को हुए ट्रिपल मर्डर मामले में जांच कर रही थी.

6 दिन के रिमांड पर आरोपी: उन्हें इस मामले में देर रात कामयाबी हासिल हुई है. दरअसल, खेरवाड़ा गांव के पास से पारस मलिक नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस पर कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज है. फिलहाल उसे अदालत में पेश कर 6 दिन का रिमांड लिया गया है. हत्याकांड से संबंधित पूछताछ की जा रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे.

Triple murder on Sonipat road in Rohtak (Etv Bharat)

रोहतक में हत्याकांड: गौरतलब है कि गंगवार के शराब ठेके पर तीन युवकों की गोली मारकर हत्या की गई थी और इस हत्याकांड में काला जठेड़ी व बिश्नोई गैंग के संबंध का मामला भी सामने आया था. वहीं, आईपीएस शशि शेखर ने बताया कि पुलिस की नाकबंद के दौरान सोनू नामक एक युवक को दिल्ली बाईपास से भी गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से आठ देसी पिस्टल 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. उससे भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी है, कि वह ये हथियार कहां से और किस मकसद से लेकर आया है. पुलिस प्रयास करेगी कि जहां से हथियार लिए गए हैं और जहां पर यह हथियार बने हैं, उन पर भी नकेल कसी जा सके.

पुलिस कर रही मामले की जांच: आईपीएस शशि शेखर ने कहा कि आजकल बदमाश युवाओं को अपने जाल में फंसा कर गैंग बना रहे हैं. इसके लिए सोशल मीडिया को भी जरिया बनाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस की टीम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर बनाए हुए हैं. जो भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अपील की है कि अगर कोई क्राइम होने से पहले सूचना मिलती है, तो वह तुरंत पुलिस को दे ताकि अपराध होने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:रोहतक में गैंगस्टर सन्नी रिटौली का गुर्गा गिरफ्तार, 8 देसी पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस मिले

ये भी पढ़ें:बुलेट में पटाखा फोड़ना पड़ेगा भारी! रोहतक में 1 किलोमीटर तक पुलिस ने बुलेट का किया पीछा, 32500 रुपये का जुर्माना वसूला

Last Updated : Nov 26, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details