चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी में सड़क हादसे ने खुशियों को शोक में बदल दिया. खबर है कि एनएच-334बी हाईवे दादरी-लोहारू रोड पर गांव भैरवी के समीप बुधवार रात एक क्रेटा को ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. हादसे में क्रेटा सवार खेड़ी बत्तर निवासी किशोरी की मौत हो गई. जबकि उसका भाई व चाचा घायल हो गए. किशोरी अपने भाई के जन्मदिन पर अपने चाचा व भाई के साथ दादरी में केक लाने आ रही थी. इस दौरान हादसा हुआ है. पुलिस ने दादरी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ट्रक ने क्रेटा को मारी टक्कर: मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम खेड़ी बत्तर निवासी अनिल, अपनी भतीजी सीना और भतीजे साहिल के साथ कार सवार केक लेने दादरी आया था. वापस लौटते समय भैरवी गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी क्रेटा कार को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में क्रेटा क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि इसमें सवार अनिल, सीना और साहिल चोटिल हो गए. सीना और साहिल को ज्यादा चोटें लगी और तीनों को राहगीरों ने उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में किशोरी की मौत: वहां चिकित्सकों ने सीना को मृत घोषित कर दिया. जबकि साहिल को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से अपना ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस जांच अधिकारी अनिल कपूर ने बताया कि घायल अनिल के बयान पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: अंतिम सफर में भी अपनों का नहीं मिला साथ, करोड़ों रुपये और प्रॉपर्टी लेने के बाद बुजुर्ग को घर से निकाला
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के बेटे का मर्डर, पत्नी पर हत्या का आरोप