दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस: मैरिज एनिवर्सरी के दिन मां-पिता और बहन की हत्या, अबतक क्या-क्या आया सामने

नेब सराय इलाके के देवली गांव में बुधवार सुबह हुई हत्या के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में कई खुलासे सामने आये.

एक हंसते -खेलते परिवार को अपराधियों ने बनाया निशाना
एक हंसते -खेलते परिवार को अपराधियों ने बनाया निशाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 19 hours ago

नई दिल्ली:दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके के लोगों की बुधवार सुबह दिल दहला देनेवाली खबर के साथ हुई. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया. देवली गांव इलाके में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. यहां बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति और उनकी बेटी को नुकीले हथियार से गोद कर मार डाला.

मैरिज एनिवर्सरी के दिन हत्या :बताया जा रहा है कि मैरिज एनिवर्सरी के दिन ही दंपत्ति की हत्या कर दी गई. घर में मैरिज एनिवर्सरी की खुशियां मनाई जाने वाली थी, लेकिन खुशी का माहौल मातम में बदल गया. पुलिस के अनुसार, हत्याकांड से पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले बेटे ने पहले अपने पिता राजेश और माता कोमल को मैरिज एनिवर्सरी के लिए बधाइयां दी और उसके बाद वह मॉर्निंग वॉक पर निकल गया. मॉर्निंग वॉक से वापस आने के बाद पता चला कि उनकी हस्ती खेलती फैमिली उजड़ गई.

बेटे ने पुलिस को दी हत्या की सूचना : बेटा जब घर पर आया तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. उसने देखा कि फर्श पर खून से लथपथ मां और उसकी बहन पड़ी हुई है जब उसने फर्स्ट फ्लोर पर जाकर देखा तो पिता भी खून से लथपथ मिले. इसके बाद बेटे ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि तीनों के ऊपर किसी धारदार चीज से हमला किया गया है. पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.

1997 में हुई थी राजेश और कोमल की शादी :दिल्ली के नेब सराय इलाके में रहने वाले राजेश और कोमल की शादी साल 1997 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. राजेश और कोमल दोनों ही हरियाणा के निवासी हैं. हालांकि बीते 10 सालों से अधिक वक्त से वे दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय देवली इलाके में अपने खुद के बनाए मकान में रह रहे थे. उनके एक बेटी और एक बेटा था.

मृतक राजेश आर्मी से रिटायर थे:रिश्तेदार और आसपास में रहने वाले लोगों ने बताया कि राजेश कुमार आर्मी से रिटायर थे और प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम करते थे. उनके परिवार में पत्नी और बेटा और बेटी थे. चारों इस घर में खुशियों के साथ एक साथ रहते थे. रिश्तेदारों ने यह भी बताया कि 23 वर्षीय कविता मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट थी.

इस मामले में पुलिस की कार्रवाई :मीडिया से बात करते हुए साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि करीब सुबह 7:00 बजे कॉल मिली जिसमें बताया गया कि तीन लोगों को चाकू लगा हुआ है. कॉल परिवार के बेटे ने की थी. उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोगों की चाकू मार कर हत्या की गई है. पूछताछ करने पर बेटे ने बताया कि वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. वापस आकर देखा तो तीनों के शव पड़े हुए थे. डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि अभी मौके पर एफएसएल टीम बुला ली गई है सभी तथ्यों पर गहराई से जांच की जा रही है.

मकान में किसी तरीके के तोड़फोड़ के निशान नहीं :डीसीपी ने बताया कि घर पर किसी तरीके के तोड़फोड़ के निशान नहीं मिले हैं. हम इन्वेस्टिगेशन में पता कर रहे हैं कि घर के अंदर हत्यारे ने प्रवेश कैसे किया. सब ताले अंदर से बंद थे उनका बेटा घर में बाहर से ताला लगा कर गया था. डीसीपी ने कहा ऊपर छत का ताला अंदर से खुला हुआ मिला है. डीसीपी ने बताया हत्यारे ने शार्प वेपन का इस्तेमाल किया है. करीब लगभग सवा घंटे के बीच में यह सारी वारदात हुई है. हत्या के पीछे की वजह का खुलासा करने के लिए कई टीमों को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर: सीएम आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कही ये बातें

ABOUT THE AUTHOR

...view details