जयपुर:संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहब का स्मरण किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से संविधान की प्रति दिखाई जाने पर निशाना साधा. बैरवा ने कहा कि कांग्रेस के नेता संविधान की प्रति दिखाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. इन्होंने कभी बाबा साहब का सम्मान नहीं किया, यह सिर्फ लोगों को गुमराह कर सकते हैं.
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Jaipur) विपक्ष भ्रम फैला रहा, गुमराह कर रहे: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान निर्माता अंबेडकर के आदर्शों की पालना कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके आदर्शों को साकार करने के लिए पंच तीर्थ निर्माण किया और समाज को मान सम्मान दिया है. बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न की उपाधि दी गई, यह बीजेपी की सोच है. हम सब दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाने वाले भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.
पढ़ें:राहुल गांधी के बयान का विरोध, सड़कों पर उत्तरी भाजपा, कहा- सुर्खियां बटोरने के लिए देश की आलोचना करते हैं - Uproar over Rahul Gandhi statement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य नेताओं के हाथ में संविधान की प्रति लेकर शपथ लेने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है. बाबा साहब के बनाए संविधान से सारा भारत चल रहा है. संविधान पर भी टिप्पणी नहीं हो, इसका हमें ध्यान रखना होगा. विपक्ष भ्रम फैला सकता है, जब चुनाव आते हैं, तब आरक्षण खत्म करने के लिए जनता को गुमराह करने की कोशिश की जाती है. वहीं पीएम मोदी ने आरक्षण के बारे में कहा था कि जब तक मैं जिंदा हूं आरक्षण को आंच नहीं आएगी. बीजेपी संस्कार नीति और राष्ट्र निर्माण के लिए काम करने वाली पार्टी है. लोग ऐसे भ्रांतियां फैलाने की ओर नहीं जाए, संविधान में प्रावधान दिए उनका पालन करें.
पढ़ें:संविधान पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति नहीं लगाने पर ABVP का प्रदर्शन - protest in JNVU Jodhpur
स्वतंत्रता दिवस मनाते थे, संविधान दिवस नहीं: पूर्व सांसद और बीजेपी संगठन चुनाव प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि बाबा साहब की पुण्यतिथि को पार्टी ने राजस्थान के प्रत्येक जिले में परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाना तय किया है. कांग्रेस संविधान की बात करती है, लेकिन भीमराव अंबेडकर को लेकर हमेशा दोगलापन दिखाया है. कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर को भुला दिया था, उनको संसद में एमपी बनकर नहीं आने दिया. लोकसभा में हराने का काम किया, जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने समर्थन देकर के बंगाल से चुनकर राज्यसभा में भेजा था.
पढ़ें:अंबेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया, कांग्रेस ने इसे लोकसभा में रोकने का काम किया: भूपेन्द्र यादव - BHUPENDRA YADAV on reservation
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा में इनके तस्वीर नहीं लगने दी, हमारी पार्टी समर्थन कर रही थी, अब तस्वीर भी लगी. इनको भारत रत्न की उपाधि भी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद है कि भीमराव अंबेडर के जन्म स्थली, शिक्षा और महानिवार्ण स्थली तक पंच तीर्थ का निर्माण किया. पहले लोग स्वतंत्रता दिवस मनाते थे, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने संविधान दिवस मनाने का काम किया है. कांग्रेस की तरफ से इतना जरूर किया जाता है, हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन संविधान का उल्लंघन कर संसद में व्यवधान पैदा किया.
डीडवाना में भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि: डीडवाना जिले में विभिन्न संगठनों की ओर से परिनिर्वाण दिवस मना कर डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. डीडवाना शहर के अम्बेडकर सर्किल पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की. डीडवाना मेघवाल समाज के अध्यक्ष एस आर लूनिया ने अंबेडकर के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी देते हुए उनके आदर्शों सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया. बुद्धा राम गर्वा ने कहा कि अंबेडकर ने समाज में समानता स्थापित बुराइयों को दूर करने का काम किया. उन्होंने कहा कि हर घर में संविधान होना चाहिए ताकि हम अपने हक और अधिकारों के प्रति हमेशा जागरूक रहें.