पटना: गुरुवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला अंतर्गत नौशेरा में शाम के समय जवानों का एक वाहन खाई में गिर गया था. इस घटना में बिहार के मधेपुरा के जवान शहीद हो गए थे. जवान की पहचान घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया पंचायत के पथराहा वार्ड नंबर 8 निवासी बिंदेश्वरी यादव के बेटे पवन कुमार (38 वर्षीय) के रूप में हुई है. पवन कुमार के पार्थिव शरीर को शनिवार को बिहार लाया गया. पटना में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
पटना में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि: बता दें कि जम्मू कश्मीर के नौशेरा में हादसे में जान गंवाने वाले मधेपुरा के जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री की तरफ से नीरज कुमार बबलू और स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं पटना के जिलाधिकारी और पटना के आईजी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जम्मू कश्मीर में हुआ था हादसा: शहीद जवान पवन कुमार के बड़े भाई हवलदार रामदेव ने बताया कि उनके छोटे भाई हवलदार पवन जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में पोस्टेड थे. गुरुवार की शाम गश्ती के वक्त गाड़ी खाई में गिर गई. वाहन नौशेरा के लाम इलाके के भवानी की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक मोड़ पर गाड़ी लगभग 60-70 फीट गहरी खाई में जा गिरी. बता दें कि राजकीय सम्मान के साथ जवान का उनके पैतृक गांव पथराहा में अंतिम संस्कार होगा.
सीएम नीतीश ने जताया शोक: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जवान की शहादत पर शोक प्रकट किया है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में शहीद हुए बिहार के मधेपुरा जिले के पथराहा गांव निवासी, सेना के हवलदार पवन कुमार जी को नमन. उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वीर सपूत के परिजनों के प्रति संवेदना है.