सरायकेला: सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा को बीजेपी द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता पूरे जोश में हैं. कार्यकर्ता जगह-जगह गीता कोड़ा के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन कर रहे हैं. सांसद गीता कोड़ा भी इन समारोहों में शामिल हो रही हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही हैं. लेकिन, इसी बीच 6 मार्च को उनकी मां का निधन हो गया. इसके बावजूद वह स्वागत समारोह और होली मिलन समारोह में शामिल होती नजर आईं, जिस पर कांग्रेस और आदिवासी समाज ने नाराजगी जताई है और इसे निंदनीय बताया है.
आतिशबाजी कर किया गया सांसद का स्वागत
दरअसल, 9 मार्च शनिवार को सांसद गीता कोड़ा का सरायकेला जिले में स्वागत और भ्रमण कार्यक्रम तय था. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गीता कोड़ा सबसे पहले सरायकेला, गम्हरिया, आदित्यपुर और आरआईटी बीजेपी मंडल पहुंचीं, जहां आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर और आतिशबाजी कर सांसद का स्वागत किया. इससे ठीक तीन दिन पहले उनकी मां कल्पना बिरुली का निधन हो गया था. उनका अंतिम संस्कार चाईबासा जिले के झींकपानी प्रखंड के माटागुट्टू में किया गया.
अंतिम संस्कार के ठीक तीन दिन बाद शनिवार की देर शाम सांसद अपने पति मधु कोड़ा के साथ आदित्यपुर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचीं. सांसद का भव्य स्वागत किया गया, मंच से सांसद ने भीड़ को संबोधित भी किया. इस पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. इसकी आलोचना की जा रही है.
भाजपा को सत्ता की चिंता है, हिंदुत्व की नहीं: अंबुज