गढ़वा:वन विभाग के द्वारा मामला दर्ज करने के चलते एक दशक से आदिम जनजाति के लोग परेशान हैं. जिन लोगों के पास दो वक्त का भोजन जुटाना मुश्किल हो, कंद मूल पर जीवन यापन करने वाले इन गरीब परिवारों पर वन विभाग ने एक-एक लाख जुर्माना लगाते हुए मामला भी दर्ज कर दिया है. वन भूमि पर खेती करने के आरोप में 45 आदिम जनजाति के लोगों पर वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ एक एक लाख का जुर्माना ठोक दिया है.
झारखंड के सबसे पिछड़े इलाकों में गढ़वा जिले का नाम आता है. गढ़वा जिला का सबसे पिछड़ा इलाका चिनियां प्रखंड है. यहां की अधिकतर आबादी आदिम जनजाति कोरवा, पहरिया व उरांव हैं और इसी चिनियां प्रखंड के खुरी पंचायत के ग्रामीण पिछले एक दशक से परेशान हैं, क्योंकि वन विभाग ने इल लोगों पर कीमती पेड़ काटने का आरोप लगाया है.
2014 में लगाया गया था जुर्माना
गढ़वा के इन 45 ग्रामीणों पर वन विभाग ने इनकी क्षमता से भी ज्यादा जुर्माना लगा रखा है. वर्ष 2014 में इन पर जुर्माना लगाया गया था. ये वैसे लोग हैं जिनके पास ठीक से रहने का ठिकाना नहीं है और न ही रहन सहन के लिये इनके पास कोई जमा पूंजी है. यह लोग किसी तरह काम काज कर अपना जीवन यापन करते हैं. मामला दर्ज होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. पीड़ितों ने गांव में बैठक कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
दस वर्ष से हैं परेशान