राजस्थान

rajasthan

मंत्री मदन दिलावर के ऑफिस पर आदिवासी समाज का प्रदर्शन, डीएनए जांच के लिए दिए नमूने - TRIBAL COMMUNITY PROTEST

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 9:37 PM IST

Tribal Community Demonstration, मदन दिलावर के आदिवासी समुदाय की डीएनए टेस्टिंग पर दिए बयान का विरोध आदिवासी समुदाय ने शुरू कर दिया है. कोटा के आदिवासी युवाओं ने दिलावर के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और वहीं ब्लड सैंपल निकलवा कर दिए.

डीएनए जांच के लिए दिए नमूने
डीएनए जांच के लिए दिए नमूने (ETV Bharat Kota)

कोटा.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के एक बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. उन्होंने आदिवासी समुदाय के हिंदू होने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि आदिवासियों के हिंदू नहीं होने की बात नहीं करते हैं, तो उनका डीएनए जांच करवा लिया जाएगी. इसी बात का विरोध आदिवासी समुदाय ने शुरू कर दिया है. आज नगर निगम कोटा दक्षिण के उप महापौर पवन मीणा और आदिवासी युवा शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष पवन मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समुदाय के युवा घटोत्कच सर्किल पर एकत्रित हुए. इसके बाद सभी मदन दिलावर के रंगबाड़ी स्थित ऑफिस पर पहुंचे, जहां पर पहले से ही प्रदर्शन की सूचना को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर दिलावर के घर की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिए.

इसे भी पढ़ें- नहीं थम रहा विवाद : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान पर आदिवासी युवाओं का प्रदर्शन - protest against education minister

डीएनए जांच के लिए नमूने दिए : प्रदर्शन करने पहुंचे इन युवाओं ने जमकर मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी दिलावर के ऑफिस के बाहर ही बैठ गए. प्रदर्शन करने पहुंचे यह युवा अपने साथ एक टेक्नीशियन को भी लेकर आए थे, जिसने उनके घर के बाहर ही बैठकर इन लोगों के ब्लड सैंपल को निकाला और उसे दिलावर के ऑफिस में जमा कराया. करीब आधा दर्जन आदिवासी युवकों ने अपने ब्लड सैंपल वहां पर कलेक्ट करवाए. इसके बाद उनके ऑफिस के स्टाफ को डीएनए जांच के लिए नमूने भी सौंप दिए. इसके बाद पुलिस ने इन युवकों को समझाया, जिसके बाद ये वापस लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details