लाहौल स्पीति: जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में लोकसभा के साथ साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा. यहां जयराम सरकार में मंत्री रहे डॉ. रामलाल मारकंडा के मैदान में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. रामलाल मारकंडा तीन बार लाहौल स्पीति से विधायक रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस से बगावत करने वाले रवि ठाकुर को टिकट दिया है.
52 साल बाद कांग्रेस ने उतारा महिला उम्मीदवार: कांग्रेस पार्टी ने जिला लाहौल स्पीति विधानसभा चुनाव में 52 साल के बाद महिला प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले पूर्व विधायक रवि ठाकुर की माता लता ठाकुर ने लाहौल स्पीति से चुनाव लड़ा था. ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी अनुराधा राणा पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व विधायक और बीजेपी प्रत्याशी रवि ठाकुर ने ही पंचायती राज चुनाव में अनुराधा राणा को जिला परिषद का चुनाव लड़वाया था और जिला परिषद अध्यक्ष बनने में भी पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने ही मदद की थी. वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि दोनों ही अलग अलग खेमों में खड़े हैं. अब अनुराधा राणा अपने गुरु रवि ठाकुर से लोहा लेंगी. अनुराधा राणा के अलावा कांग्रेस से टिकट के तलबगार दूसरे नेता भी थे, लेकिन पार्टी ने युवा महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताया है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस से टिकट के अन्य तलबगार क्या संगठन के साथ चलते हैं या फिर आपसी लड़ाई का खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा?
पीएम मोदी ने की रवि ठाकुर के लिए अपील: वहीं, कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए रवि ठाकुर के लिए भी ये चुनाव इम्तिहान के समान हैं. उनका मुकाबला रामलाल मारकंडा और कांग्रेस की युवा प्रत्याशी है. कांग्रेस प्रत्याशी को जहां सीएम सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू का सहारा है तो वहीं, रवि ठाकुर ने अपनी डोर जयराम ठाकुर के हाथ थमा रखी है. मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित रैली में पीएम मोदी ने मंच से रवि ठाकुर का नाम पुकार कर उन्हें विजयी बनाने की अपील जनता से की थी. मोदी की ये अपील रवि ठाकुर के लिए संजीवनी का का काम कर सकती है. मंच से कई बार कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर पर तीखे जुबानी हमले करती हुई नजर आ रही हैं. मंच से अनुराधा राणा कई बार कह चुकी हैं कि जिस तरह से पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने राज्यसभा चुनाव में लाहौल स्पीति का अपमान किया है. उसका वह बदला लेकर रहेगी और घाटी के लोगों के विश्वास से वह इस चुनाव को जीतने में कामयाब होंगी.