छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विकास के लिए जंगल का हो रहा विनाश, वन विभाग की नहीं टूट रही नींद, ईंट भट्टी में झोंके जा रहे पेड़ - Manendragarh Forest Range - MANENDRAGARH FOREST RANGE

Trees burnt in brick kilns मनेंद्रगढ़ में इन दिनों ईंट भट्टा संचालकों की चांदी है.क्योंकि ईंट भट्टा संचालक जंगल काटकर अपनी भट्टियां सुलगा रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ वनविभाग आंखों में काली पट्टी बांधे सोया है.Manendragarh Forest Range

Trees burnt in brick kilns
ईंट भट्टी में झोंके जा रहे पेड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 31, 2024, 5:05 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ एमपी सीमा पर पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर है.वनविभाग की निष्क्रियता के कारण ईंट भट्टा संचालक मजदूरों की मदद से जमकर पेड़ों की कटाई करवा रहा है.आपको बता दें कि पहले ईंटों को पकाने के लिए कोयला का इस्तेमाल होता था.लेकिन अब कोयला की जगह लकड़ियों ने ले ली है.आपको बता दें कि लगातार पेड़ कटौती के कारण जिले का तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है.

हरे भरे पेड़ों की दी जा रही है बलि (ETV Bharat Chhattisgarh)

सो रहा है वन विभाग : आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कुंवारपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों ईंट पकाने के लिए पेड़ों बलि दी जा रही है. यहां कोयले से नही बल्कि पेड़ों को काटकर उससे ईंट पकाई जा रही है.लेकिन पेड़ों की कटाई को लेकर वनविभाग आंख मूंदे बैठा है.

मसौरा बीट में हो रही पेड़ों की कटाई : कुंवारपुर परिक्षेत्र के मसौरा बीट अंतर्गत क्षेत्रों में जमकर पेड़ों को काटा जा रहा है. वन क्षेत्र में कई दर्जन ईट भट्टे संचालित है. यहां ईंट कोयले से नहीं पकाया जाता है.यहां पेड़ों को काटकर उससे ईंट पकाई जा रही है. ये काम सालों से बिना किसी रोकटोक चल रहा है. अब कुछ दिन बाद मानसून आने वाला है,ऐसे में जंगलों से काटी गई लकड़ियों से ईंट पकाने का काम जोरों पर है.इस बारे में जब ईटीवी भारत ने वनमंडलाधिकारी से बात की तो उन्होंने कार्रवाई की बात कही है.

''हम सभी रेंजरों को सूचित कर देंगे.अगर अवैध रूप से जंगल से लकड़ियां काटकर ईंट भट्टा संचालित किया जा रहा है तो हमारे द्वारा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.'' मनीष कश्यप, वनमंडलाधिकारी

पूरा भारत ग्लोबल वार्मिंग का असर झेल रहा है.देश के कई हिस्सों में जंगलों का सफाया हो रहा है.छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है.मनेंद्रगढ़ की हरियाली को नाश करने में लकड़ी तस्करों समेत ईंट भट्टा संचालकों का भी बड़ा हाथ है.यदि इसे जल्द रोका ना गया तो जंगल की जगह सिर्फ मैदान दिखेगा.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सात सौ पेड़ों की कटाई से मचा हड़कंप

मनरेगा के काम की आड़ में पेड़ों की कटाई, बिना अनुमति 30 से ज्यादा पेड़ों की दी गई बलि, सरपंच पूरे मामले से अनजान

ABOUT THE AUTHOR

...view details