उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पछुवादून में आंधी-तूफान और बारिश का तांडव, कई पेड़ उखड़े, ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने की आशंका - crop damage due to hailstorm

storm and rain in Pachhwadun देहरादून जिले के पछुवादून क्षेत्र में शनिवार सुबह आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर तांडव मचाया. शहर के अधिकांश हिस्से में आंधी-तूफान का कहर देखने को मिला. कई जगहों पर आंधी-तूफान के कारण पेड़ उखड़ गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 12:24 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में सुबह अचानक बदले मौसम के रुख ने जमकर तबाही मचाई है. देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में शनिवार 30 मार्च सुबह को करीब 5 से 6 बजे के बीच में बारिश साथ ही ओलावृष्टि और तेज हवाओं का तांडव देखने को मिला. तूफान के कारण विकासनगर में कई पेड़ उखड़ गए. वहीं खेतों में तैयार खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

दरअसल, मौमस विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की थी, जो सही साबित हुई. शनिवार सुबह को उत्तराखंड में अचानक से मौसम का मिजाज बदला और बारिश व ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान आया. इस आंधी तूफान में कई घरों के ऊपर से टिनशेड उखड़ गई थी. वहीं पछुवादून क्षेत्र के कुछ इलाकों में पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए थे. गनीमत रही है कि इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई.

विकासनगर में आसाराम इंटर कॉलेज के पास भारी भरकम पेड़ हवा के थपेड़ों से धराशाई हो गया. इसके अलावा ब्रह्मदत्त चौक पर स्ट्रीट लाइट के खंबे भी गिर गए. दूसरी ओर जौनसार बावर क्षेत्र के कुछ गांवों में ओलावृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. आंधी तूफान की चपेट में आने से बिजली के पोल को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे शहर की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी है. सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सड़क पर गिरे पेड़ों को हटाने के काम में जुट गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि आसाराम इंटर कॉलेज के पास पेड़ आंधी तूफान से गिर गया है. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ों को हटाने का कार्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details