लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को इतिहास रच दिया है. पीएम मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' के आह्वान पर प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर 'पेड़ बचाओ, पेड़ लगाओ जनअभियान-2024' चलाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के कुकरैल नदी तट पर पौधरोपण अभियान का आगाज किया गया. मुख्यमंत्री ने इसके अतिरिक्त प्रयागराज और गोरखपुर में भी पौधरोपण किया. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीतापुर में पौधा लगाया. वहीं प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अलग अलग जिलों में पौधे रोपित किए. शाम छह बजे तक प्रदेश में 36, 51, 45, 477 पौधे रोपित किए गए. जो सरकार के लक्ष्य 36.50 करोड़ से 1,45,477 से भी अधिक है.
सांसद हेमा मालिनी ने लगाया पौधा (video credits ETV Bharat) सांसद हेमा मालिनी ने पौधा संरक्षण पर दिया जोर
मथुरा: दिग्गज अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने जिले के जवाहर बाग में पौधारोपन किया गया, इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया की वह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने मुहिम चलाई है एक वृक्ष मां के नाम इस मुहिम का ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा बने और वह अपनी मां या भारत माता के नाम पर एक वृक्ष जरुर लगाएं. साथ ही हेमा मालिनी ने बृजवासियों से यह भी अपील किया की, सही जगह पर वृक्षारोपण करें ताकि दोबारा वृक्ष को सड़क बनने पर उखाड़ने की आवश्यकता ना पड़े, उन्होंने कहा कि, बिल्डरों को भी वह जितनी बिल्डिंग बना रहे हैं उससे ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए.
मंत्री ने किया पौधारोपण (video credits ETV Bharat) एक दिन में लगाए गए 54.72 लाख पेड़
सुल्तानपुर: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान सुल्तानपुर जिले में भी बड़े पैमाने पर चल रहा है. जिले में शनिवार को एक दिन में 54 लाख 72 हजार 882 पौधरोपण किया गया. शासन की ओर से निर्धारित टारगेट को देखते हुए वन विभाग सहित जिले के 23 विभागों ने मिलकर तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए पौधे रोपित किए. इस मौके पर प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है, इसकी रिपोर्ट एफआरआई ने दी है, ये हमारे लिए खुशखबरी है कि वन क्षेत्र हमारे लिए बढ़ रहा है, मंत्री ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री ने हम सबको प्रेणना दी है कि, एक पेड़ मां के नाम रोपित करके जलवायु परिवर्तन करने के लिए अभियान चला उसी में एक काम ये भी करें.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने लगाया पौधा (video credits ETV Bharat) नाम बताने में शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए: सत्यपाल सिंह
बागपत:यूपी के बागपत के बाजिदपुर गांव में एक पेड़ मां के नाम अभियान में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मुझे इस विषय पर यह कहना है कि, यह जो मामला है सुरक्षा से पहले संबंधित है. पूरे देश को नेशनल आईडेंटिटी दी जाए. सबको आधार कार्ड दिए जाएं. इस विवाद को हमको बढ़ाना नहीं चाहिए. सुरक्षा की भावना से इसको हमें लेना चाहिए और हमको अपना नाम बताने में कुछ शर्म महसूस भी नहीं होनी चाहिए.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया पौधारोपण (video credits ETV Bharat) जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया पौधारोपण
चित्रकूट: चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील क्षेत्र के रैपुरा वन रेंज में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हरि शंकरी के पौधे को आरोपित कर उपस्थित लोगों से भी वृक्षारोपण करवाया है. इस दौरान जल शक्ति मंत्री ने कहा कि, चित्रकूट में 74 लाख पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है. जिसमें सभी गांव की ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और वन विभाग शामिल हैं. इन सभी से वृक्षारोपण के लिए आह्वान किया गया था. ताकि एक जन आंदोलन के तहत वृक्षारोपण किया जाए.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मिर्जापुर में पौध रोपण किया (video credits ETV Bharat) सोनम को अपनी बात पार्टी फोरम पर रखनी चाहिए: अनिल राजभर
मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मिर्जापुर में पौध रोपण किया. इस महाअभियान के तहत जिले में 93 लाख 86 हजार से ज्यादा पौधे लगाने का है लक्ष्य. राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम के इस्तीफे को लेकर कहा राजभर ने कहा कि, सरकार और पार्टी का दो प्लेटफार्म है, उस पर बात करनी चाहिए. इस तरह के बयान से कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ता है. अति उत्साह में कोई बात नहीं कहनी चाहिए, कोई बात है तो परिवार में बैठकर करनी चाहिए. वहीं कांवड़ यात्रा के रोड पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगवाने को लेकर कहा कि, इसका स्वागत करना चाहिए इसमें समाज कहीं नहीं बंट रहा है. ग्राहकों को दुकानदार के बारे में जानकारी होनी चाहिए. विपक्ष का काम है केवल विरोध करना.
एचबीटीयू परिसर में पौधारोपण करते व्यावसायिक शिक्षा राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल (video credits ETV Bharat) पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करें तभी अभियान सफल: कपिल देव अग्रवाल
कानपुर:'जिस तरह एक मां अपने बेटे का संरक्षण करती है, ठीक वैसे ही हमको एक पौधा रोपकर उसका संरक्षण करना है. पीएम मोदी का जो यह अभियान है एक पेड़ मां के नाम, इसके तहत पूरे सूबे में शनिवार को करोड़ों पौधे रोपित किए जा रहे हैं. अगर इन पौधों का ठीक से संरक्षण हो जाएगा तो, निश्चित तौर पर आने वाले समय में हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल सकेगी. जो हमारे जीवन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. शनिवार को कानपुर में व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यह बातें एचबीटीयू सभागार में कहीं.
उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्रांस गंगा सिटी में दो हरीशंकरी, दो नवग्रह वाटिका में मां के नाम पौधा लगाकर 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024' का शुभारंभ किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया. साथ ही सभी ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा की, अगर मां जीवित हैं तो 4 पौधे लगाएं और उन्हें संरक्षित करने का काम भी करें. वहीं उन्होंने कहा की, अगर मां स्वर्ग में है तो उनके नाम का पौध रोपण करें और उसे संरक्षित करने का काम करें. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा की, पेड़ के पास मां का नाम लिखें, उसके पास मां का चित्र लगाएं और उसका संरक्षण करें.
हरदोई: यूपी के हरदोई में शनिवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बावन गौशाला में किया गया. जहां राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पौधा रोपण किया. इस अवसर पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि, वृक्षारोपण में लगे हुए सभी विभाग बधाई के पात्र हैं. इसलिए वृक्षारोपण को जन आंदोलन की तरह लेकर सभी लोग कम से कम अपने घर में एक पौधा रोपण अवश्य करें. पेड़ लगाने के साथ ही पेड़ों की रक्षा का भी दायित्व निभाएं. ताकि उत्तरप्रदेश को देश का सबसे हरा भरा प्रदेश बनाया जा सके.
गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में शनिवार को विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने पौधरोपण किया. टिकरी वन रेंज में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें कीर्तिवर्धन ने कहा कि, धरती मां की तबीयत खराब है. पर्यावरण ठीक रखना और आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए पेड़ लगाना जरुरी है. एशिया, यूरोप सहित यह वैश्विक संकट है. वहीं टिकरी वन रेंज और अरगा पक्षी विहार में पर्यावरण और वन्यजीव मंत्री ने पौधरोपण किया. मंत्री ने अरगा पक्षी विहार का निरीक्षण किया और अफसरों के साथ ईको टूरिज्म के तौर पर इस क्षेत्र को विकसित करने पर चर्चा की. इस दौरान मंत्री ने अवधी में पर्यावरण संरक्षण के गुर सिखाए.
रायबरेली:अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने पौधरोपण किया. जिले के बेलीगंज कंपोजिट स्कूल में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई. शनिवार को जिले में 52 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 26,068 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया. वृक्षारोपण अभियान में अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल ने अपनी मां के नाम एक पौधा लगाया और उसको संरक्षित करने का संकल्प भी लिया.
बदायूं: बदायूं में शनिवार को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने विराट वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम सहकारी चीनी मिल शेखूपुर पर संपन्न हुआ. इस दौरान 52 लाख 50 हजार पौधा रोपण में लोगों ने अपना योगदान दिया. इस दौरान मंत्री धर्मपाल सिंह ने वृक्षारोपण के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, एक वृक्ष मां के नाम मोदी जी की यह परिकल्पना थी. इसे मुख्यमंत्री ने पूरा करने का संकल्प लिया जो आज पूरा हो रहा है. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुरातन समय से मंदिर में प्रसाद बेचने वाला मुस्लिम ही होता है. आजतक किसी ने हटाया नहीं है.
ये भी पढ़ें: जिस अकबरनगर पर चला बुलडोजर वहां CM Yogi ने लगाए पौधे; बोले- भू-माफिया ने नदी को नाला बना डाला