नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एनसीआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए नमो भारत स्टेशन और शहीद स्थल, न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए निःशुल्क शटल सेवा की शुरुआत की है. नमो भारत और मेट्रो स्टेशन के बीच लगभग 300 मीटर की दूरी है. इन दोनों स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए शटल सेवा के तहत ई-रिक्शा उपलब्ध होंगी, जो यात्रियों को पीक आवर्स के दौरान एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक निःशुल्क पहुंचाएंगे. साथ ही यात्रियों के लिए आरामदायक, सुरक्षित और परेशानी मुक्त आवागमन सुनिश्चित करेंगे.
शटल सेवा की शुरुआत:गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन, गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर मेरठ मोड़ तिराहा पर स्थित है, जो प्रमुख सड़कों के बीच है. इस क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में पैदल यात्री आवागमन करते हैं, खास तौर पर गाजियाबाद के हज़ारों निवासी काम और अन्य दैनिक गतिविधियों के लिए मेरठ रोड तिराहा से गुज़रते हैं. इसके अलावा, पास में स्थित शहीद स्थल नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों की आवाजाही काफी होती है.
हालांकि, दोनों स्टेशनों के बीच सीधा संपर्क न होने के कारण यात्रियों को मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए असुरक्षित तरीके से सड़क पार करनी पड़ती है. बढ़ते यातायात को देखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए, एनसीआरटीसी ने इस शटल सेवा की शुरुआत की है.