कैथल: जिला मुख्यालय परपहुंचे हरियाणा के बिजली, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने अधिकारियों को हर शिकायत पर कार्यवाही करने के आदेश दिए. इस दौरान एक शिकायत की सुनवाई के दौरान उन्होंने परिवहन मंत्री अनिल विज ने लोगों की सालों पुरानी समस्याओं को सुनते हुए कैथल जिला प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं, वहीं यहां के कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की चाल में चल रहे हैं. वहीं बिजली विभाग के समांतर प्राइवेट लोगों द्वारा पैसे लेकर निजी जमीनों से ट्रांसफर शिफ्ट करने की शिकायत पर भड़के अनिल विज ने कैथल जिला उपायुक्त को एक साल में शिफ्ट हुए ट्रांसफार्मर की जांच के आदेश दिए. अनिल विज ने बिजली विभाग पर बोलते हुए कहा कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश में पोस्टपेड और प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाएंगे.
"पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मान रही" : वहीं मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने आमरण अनशन पर बैठे दलजीत सिंह डल्लेवाल पर बोलते हुए कहा कि धरनारत किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं. पंजाब में केजरीवाल जो किसानों के लिए बहुत कुछ दहाड़ते हैं, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन न करना ये साबित करता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार की नियत में खोट है. शायद पंजाब सरकार किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रही है, ताकि अनहोनी के बाद किसानों पर राजनीति कर सके.
"मंत्री न बनाते तो भी कोई नाराजगी नहीं होती" : इस बार गृह मंत्रालय न मिलने और मंत्रालय बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता है. अगर उनको कोई महकमा न भी मिलता तो उनको कोई नाराजगी नहीं थी. परिवहन विभाग पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 750 नई बस खरीदी जाएंगी और हरियाणा के सभी बस स्टैंड पर पौष्टिक आहार होने सुनिश्चित किया जाएगा.