हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"मोदी जी बुलेट ट्रेन की सोच रहे और यहां अधिकारी बैलगाड़ी की चाल में चल रहे", अनिल विज ने अधिकारियों को लताड़ा, ASI को किया संस्पेंड - ANIL VIJ IN KAITHAL

कैथल पहुंचे परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्याओं का समाधान किया.

ANIL VIJ IN KAITHAL
कैथल में अनिल विज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2025, 9:46 PM IST

कैथल: जिला मुख्यालय परपहुंचे हरियाणा के बिजली, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में लोगों की समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने अधिकारियों को हर शिकायत पर कार्यवाही करने के आदेश दिए. इस दौरान एक शिकायत की सुनवाई के दौरान उन्होंने परिवहन मंत्री अनिल विज ने लोगों की सालों पुरानी समस्याओं को सुनते हुए कैथल जिला प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं, वहीं यहां के कुछ विभाग आज भी बैलगाड़ी की चाल में चल रहे हैं. वहीं बिजली विभाग के समांतर प्राइवेट लोगों द्वारा पैसे लेकर निजी जमीनों से ट्रांसफर शिफ्ट करने की शिकायत पर भड़के अनिल विज ने कैथल जिला उपायुक्त को एक साल में शिफ्ट हुए ट्रांसफार्मर की जांच के आदेश दिए. अनिल विज ने बिजली विभाग पर बोलते हुए कहा कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश में पोस्टपेड और प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाएंगे.

"पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मान रही" : वहीं मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने आमरण अनशन पर बैठे दलजीत सिंह डल्लेवाल पर बोलते हुए कहा कि धरनारत किसान पंजाब की धरती पर बैठे हुए हैं. पंजाब में केजरीवाल जो किसानों के लिए बहुत कुछ दहाड़ते हैं, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन न करना ये साबित करता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार की नियत में खोट है. शायद पंजाब सरकार किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रही है, ताकि अनहोनी के बाद किसानों पर राजनीति कर सके.

कैथल में अनिल विज (ETV Bharat)

"मंत्री न बनाते तो भी कोई नाराजगी नहीं होती" : इस बार गृह मंत्रालय न मिलने और मंत्रालय बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो पार्टी के कार्यकर्ता है. अगर उनको कोई महकमा न भी मिलता तो उनको कोई नाराजगी नहीं थी. परिवहन विभाग पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 750 नई बस खरीदी जाएंगी और हरियाणा के सभी बस स्टैंड पर पौष्टिक आहार होने सुनिश्चित किया जाएगा.

कैथल में जनसुनवाई (ETV Bharat)

ASI को किया संस्पेंड : अनिल विज ने एक निजी स्कूल की लापरवाही में 8 साल के बच्चे की मौत पर निजी स्कूल और केस के जांच अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए निजी स्कूल पर FIR के आदेश दिए. वहीं ड्यूटी में लापरवाही के चलते जांच अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित को मुआवजा राशि दिया जाए.

आम आदमी पार्टी का चेहरा मुरझाया हुआ है : अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के चेहरे मुरझाए और लटके हुए नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव हार रही है. अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल के यूपी और बिहार के लोगों के दिल्ली में वोट बनाए जाने के आरोप पर बोलते हुए कहा कि यूपी और बिहार के लोग बिकाऊ नहीं है, वह यूपी जिसने श्रीरामचंद्र दिए, श्री कृष्ण जी दिए, वह बिहार जिस धरती पर बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और पूरी दुनिया को संदेश दिया. क्या इस प्रकार से वोट बनाये जा सकते हैं, ये आम आदमी पार्टी की आने वाली हार की बौखलाहट है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में चोर पकड़ने आई थी बंगाल पुलिस, मोहल्ले वालों ने कर दिया हमला, आरोपी फरार, चौकी इंचार्ज घायल

इसे भी पढ़ें :"मिलेनियम सिटी को ऐसा बस स्टैंड ?", गुरुग्राम पहुंचे गब्बर ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details