लखनऊ : उन्नाव में पिछले दिनों हुई बड़ी दुर्घटना के बाद अब हर तरह के वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है. कड़े एक्शन का नतीजा भी साफ दिख रहा है. लखनऊ संभाग में आने वाले उन्नाव एआरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर सैकड़ों वाहनों का चालान किया है और सैकड़ों वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की है. लखनऊ के आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने लखनऊ संभाग के अंतर्गत वाले जिलों की प्रवर्तन कार्रवाई का ब्योरा जारी किया है.
अनफिट वाहनों पर टेढ़ी हुई नजर : अवैध वाहनों पर परिवहन विभाग के नजर टेढ़ी हुई है. 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक विभाग ने कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है. इसमें लखनऊ संभाग में कुल 970 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 817 वाहन फिट पाए गए. 152 वाहन मानक के अनुरूप नहीं पाए गए और सभी का चालान किया गया. 42 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई. इनमें सबसे ज्यादा वाहनों की चेकिंग लखीमपुर में हुई. 262 चेक किए गए जिनमें से 245 फिट पाए गए. 17 का चालान किया गया और 17 बंद किए गए. लखनऊ में 146 चेक किए गए 105 फिट पाए गए, 41 का चालान किया गया. दो को बंद कराया गया. उन्नाव में 125 वाहनों की जांच हुई. 92 फिट पाए गए. 33 अनफिट पाए गए जिनका चालान किया गया. 11 को बंद करने की कार्रवाई की गई.
ओवरलोड माल वाहनों पर कसा शिकंजा :ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नौ जुलाई से 14 जुलाई तक के जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें लखनऊ में 68 वाहनों की चेकिंग की गई. 13 वाहनों का चालान किया गया, सात वाहन बंद किए गए. उन्नाव में 336 वाहन चेक किए गए. 23 वाहनों का चालान किया गया 21 वाहन बंद किए गए. रायबरेली में 410 वाहनों की चेकिंग की गई. 10 वाहनों का चालान हुआ. सात वाहन बंद कराए गए. सीतापुर में 98 वाहन चेक किए गए. 16 वाहनों का चालान किया गया. 14 वाहन बंद किए गए. लखीमपुर में 32 वाहनों की चेकिंग हुई. नौ वाहनों का चालान हुआ, सात वाहन बंद किए गए. हरदोई में 48 वाहन चेक किए गए. छह का चालान किया गया और तीन को बंद करने की कार्रवाई की गई. कुल मिलाकर छह जिलों में 992 वाहन चेक किए गए. 77 वाहनों का चालान किया गया और 59 वाहनों को बंद करने की कार्रवाई की गई.