नई दिल्ली:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में ट्रांसजेंडर समाज भी समर्थन में उतर आया है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडे और पार्षद बॉबी किन्नर के नेतृत्व ट्रांसजेंडर समाज ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों से 'जेल का जवाब वोट से' देने की अपील की.
ट्रांसजेंडर्स दिल्ली गेट पर एकत्र हुए और 'जेल का जवाब वोट से' लिखी टी-शर्ट पहकर लोगों से AAP को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी की तानाशाही और गुंडागर्दी का जवाब आप अपने वोट से दीजिये. इस दौरान विधायक दिलीप पांडे भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अब तक हुए दो चरणों के मतदान से साफ हो गया है कि बीजेपी हार रही है. दिल्ली और देश के लोग बीजेपी की 'जेल भेजो' नीति के खिलाफ खड़े हो गए हैं.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे और पार्षद बॉबी किन्नर ने दिल्ली गेट पर 'जेल का जवाब वोट से' कैंपेन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडर्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि ''पूरे देश की जनता भारतीय जनता पार्टी की साजिशों को समझ चुकी है. इसका परिणाम ये है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी हार के डर से इतना बौखला गई है कि उसने बेतरतीब हरकतें शुरू कर दी है. दिल्ली के अंदर बाबा साहब के लिखे संविधान के मुताबिक 5 साल में एक साल दलित समाज के बेटे-बेटियों को एमसीडी में मेयर बनने का मौका मिलता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने दलित समाज के बेटे को मेयर बनने से रोक दिया.'' बीजेपी के इशारे पर AAP के कैंपेन सॉन्ग पर लगाया बैन-दिलीप पांडेय
दिलीप पांडे ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया था। अभी तक पूरे देश में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि किसी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग रोका गया हो, लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये सारे लक्षण भारतीय जनता पार्टी की हार की स्वीकार्यता के लक्षण हैं. देश के लोग ये बात समझ चुके हैं. भाजपा की गुंडागर्दी और तानाशाही के खिलाफ दिल्ली और देश के लोग एकजुट होकर खड़े हैं. देश के लोग भारतीय जनता पार्टी की जेल भेजने की राजनीति के खिलाफ खड़े हो गए हैं. दिलीप पांडे ने कहा कि अभी तक लोकसभा चुनाव के दो चरण के मतदान हो चुके हैं. इन दो चरणों के मतदान के जो रुझान आए हैं, उससे साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव हार रही है और देश के लोग जेल का जवाब वोट देंगे.
ये भी पढ़ें-देवेंद्र यादव को सौंपी जा सकती है दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान! कल हो सकता है औपचारिक ऐलान
ये भी पढ़ें- जेल से बाहर आकर आतिशी बोलीं- केजरीवाल ने दिल्लीवालों का पूछा हाल, सुनीता केजरीवाल भी गईं थी मिलने