जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की सदस्य के रूप में जयपुर की रहने वाली ट्रांसजेंडर रोजी की राजनीतिक पारी शुरू हो गई है. एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता दिलाई. डिप्टी सीएम ने इस दौरान रोजी को भाजपा के कमल निशान वाला केसरिया दुपट्टा पहन कर पार्टी में स्वागत किया.
इस मौके पर अपनी राजनीतिक पारी के आगाज को लेकर रोजी ने बताया कि वह समाज में ट्रांसजेंडर के अधिकारों की लड़ाई को आगे लेकर जाना चाहती हैं. सामाजिक रूप से कैसे ट्रांसजेंडर्स को स्वीकार्यता मिले और कैसे वे फिर से अपने सामान्य जीवन में लौट सकें, इसके लिए उनकी ओर से प्रयास किए जाएंगे.
पासपोर्ट हासिल करने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं रोजी : ट्रांसवुमन रोजी बारोलिया राजस्थान की पहली पासपोर्ट बनवाने वाली ट्रांसजेंडर हैं. रोजी जयपुर में रहती हैं और पेशे से जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं. रोजी बताती हैं कि ट्रांसेजेंडर समुदाय की सबसे बड़ी दिक्कत थी कि उनके अधिकतर कागज थर्ड जेंडर में नहीं होते थे. ऐसे में उन्होंने ट्रांसजेंडर होने के कागज तैयार कराए और पासपोर्ट में "थर्ड जेंडर के रूप में ट्रांसवुमन रोजी बारोलिया ही लिखवाया.