रांची:झारखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. झारखंड में 11 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है. खूंटी के एसडीओ अनिकेत सचान को जमशेदपुर के एडीएम लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी दी गई है. हुसैनाबाद के एसडीओ पीयूष सिन्हा को धनबाद का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है.
वित्त विभाग की अवर सचिव शताब्दी मजूमदार को अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम (जमशेदपुर) के पद पर पदस्थापित किया गया है. आशीष अग्रवाल के मधुपुर के एसडीओ पद से ट्रांसफर करते हुए परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण, सरायकेला-खरसावां के पद पर भेजा गया है. रीना हांसदा को चक्रधरपुर के एसडीओ से स्थानांतरित करते हुए परियोजना निदेशक, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण, गुमला के पद पर भेजा गया है.
पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत 2022 बैच के रवि कुमार देवघर के एसडीओ बनाए गए हैं. 2022 बैच की दीपेश कुमारी को खूंटी के एसडीओ की जिम्मेदारी दी गई है. श्रुति राजलक्ष्मी को एसडीओ, चक्रधरपुर का जिम्मेदारी दी गई है. कृष्णकांत कनवाड़िया को हुसैनाबाद, पलामू का एसडीओ बनाया गया है. सुलोचना मीना को मेदिनीनगर सदर का एसडीओ बनाया गया है. प्रांजल ढांडा को जगन्नाथपुर, पश्चिमी सिंहभूम का एसडीओ बनाया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है.