पटना: नीतीश सरकार ने बीपीएससी शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है. प्रदेश के शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग नीति को नीतीश सरकार ने हरी झंडी दे दी है. शिक्षा मंत्रीसुनील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की है.
शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस पॉलिसी में अधिक लोग खुश रहे यही नीतीश कुमार चाहते हैं. शिक्षकों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने नीति बनाई है. BPSC और जो भी पुराने शिक्षक हैं वो इसपर पिटीशन दे सकते हैं. शिक्षकों को 10 ऑप्शन मिलेगा. हम लोगों ने कोशिश की है कि जो शिक्षक हैं, वह अपने ही जिले में रहे.
"गंभीर बीमारी हो दिव्यांगता हो या फिर मानसिक कोई समस्या हो तो इन सबों को प्राथमिकता देंगे. वैसी महिला जो विडो है या सिंगल है उनको भी ध्यान में रखा गया है. नीतीश कुमार जी को धन्यवाद. उनके निर्देश पर ही ये नीति आई है."- सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार
दिसंबर से होगी ज्वाइनिंग: शिक्षा मंत्री ने कहा कि इनकी ज्वाइनिंग दिसंबर माह में होगी. जिला स्तर पर भी कमिटी बनी है,या फिर डिविजनल कमिश्नर के लेवल पर भी कमिटी बनी है. सभी के विचारों को लिया गया और उसपर चर्चा की गई. नियोजित शिक्षक को अनुशासन में रहना होगा,उसके फायदे भी हैं.
'सरकारी सेवक जैसी सुविधा': इस दौरान सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर और बेहतर हो लक्ष्य रखना है. हम ट्रांसफर पॉलिसी में पूरी चीज को ध्यान में रखे हैं. इन शिक्षकों को भी सरकारी सेवक जैसी सुविधा मिलेगी. जिला लेवल पर प्रबंधन विभाग के स्तर पर अलग से कमेटी बनेगी जो शिक्षा विभाग के द्वारा आने वाली शिक्षकों की ट्रांसफर पालिसी से संबंधित समस्याओं को देखेगी.
'पति-पत्नी को लेकर गंभीर':सुनील कुमार ने कहा कि पति पत्नी को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है. आवेदन जल्द लिया जाएगा सॉफ्टवेयर बन रहा है. सक्षमता 2 का रिजल्ट जल्द घोषित होगा. Tre3 परीक्षा का रोस्टर क्लियर कर लिया गया है और जल्द रिजल्ट की घोषणा होगी.