बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी..खुशखबरी.. शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी पर बिहार सरकार ने लगायी मुहर, दिसंबर से ज्वाइनिंग - transfer policy for Bihar teachers - TRANSFER POLICY FOR BIHAR TEACHERS

BIHAR TEACHER TRANSFER POSTING: शिक्षकों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. बिहार सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है.

TRANSFER POLICY FOR BIHAR TEACHERS
बिहार के BPSC शिक्षकों को सौगात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2024, 1:22 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 2:21 PM IST

पटना: नीतीश सरकार ने बीपीएससी शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है. प्रदेश के शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग नीति को नीतीश सरकार ने हरी झंडी दे दी है. शिक्षा मंत्रीसुनील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा की है.

शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इस पॉलिसी में अधिक लोग खुश रहे यही नीतीश कुमार चाहते हैं. शिक्षकों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने नीति बनाई है. BPSC और जो भी पुराने शिक्षक हैं वो इसपर पिटीशन दे सकते हैं. शिक्षकों को 10 ऑप्शन मिलेगा. हम लोगों ने कोशिश की है कि जो शिक्षक हैं, वह अपने ही जिले में रहे.

"गंभीर बीमारी हो दिव्यांगता हो या फिर मानसिक कोई समस्या हो तो इन सबों को प्राथमिकता देंगे. वैसी महिला जो विडो है या सिंगल है उनको भी ध्यान में रखा गया है. नीतीश कुमार जी को धन्यवाद. उनके निर्देश पर ही ये नीति आई है."- सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार

दिसंबर से होगी ज्वाइनिंग: शिक्षा मंत्री ने कहा कि इनकी ज्वाइनिंग दिसंबर माह में होगी. जिला स्तर पर भी कमिटी बनी है,या फिर डिविजनल कमिश्नर के लेवल पर भी कमिटी बनी है. सभी के विचारों को लिया गया और उसपर चर्चा की गई. नियोजित शिक्षक को अनुशासन में रहना होगा,उसके फायदे भी हैं.

'सरकारी सेवक जैसी सुविधा': इस दौरान सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर और बेहतर हो लक्ष्य रखना है. हम ट्रांसफर पॉलिसी में पूरी चीज को ध्यान में रखे हैं. इन शिक्षकों को भी सरकारी सेवक जैसी सुविधा मिलेगी. जिला लेवल पर प्रबंधन विभाग के स्तर पर अलग से कमेटी बनेगी जो शिक्षा विभाग के द्वारा आने वाली शिक्षकों की ट्रांसफर पालिसी से संबंधित समस्याओं को देखेगी.

'पति-पत्नी को लेकर गंभीर':सुनील कुमार ने कहा कि पति पत्नी को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर है. आवेदन जल्द लिया जाएगा सॉफ्टवेयर बन रहा है. सक्षमता 2 का रिजल्ट जल्द घोषित होगा. Tre3 परीक्षा का रोस्टर क्लियर कर लिया गया है और जल्द रिजल्ट की घोषणा होगी.

शिक्षकों का इंतजार खत्म:लगभग 3 महीने के इंतजार के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है. बीपीएससी शिक्षक कई दिनों से ट्रांसफर नीति की मांग को लेकर मुखर थे. ऐसे मे उन शिक्षकों को नीतीश सरकार की ओर से दुर्गा पूजा और दीपावली का गिफ्ट मिलने जा रहा है.

ट्रांसफर नीति पर क्या बोले थे शिक्षा मंत्री?: पिछले दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि बिहार के बीपीएससी शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग का मामला अंतिम चरण में है. अगले कुछ दिनों में इस पर निर्णय आ सकता है. हालांकि उन्होंने कहा था कि 30 सितंबर से पहले ट्रांसफर पोस्टिंग की नीति को लागू कर दी जाएगी.

क्या है शिक्षकों की ट्रांसफर नीति? : दरअसल, बिहार के शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी से कई परिवारों को राहत मिलेगी. ऐसे में उन शिक्षकों को लाभ मिलेगा, जो शिक्षक पति पत्नी हैं, महिला, दिव्यांग हैं या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. इस नीति के तहत शिक्षक दंपत्ति को प्राथमिकता दी जाएगी. अब सक्षमता पास 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की पोस्टिंग हो सकेगी. बीपीएससी शिक्षकों के स्थानांतरण नीति पर भी सहमति बनी है.

ट्रांसफर के लिए क्या-क्या जरूरी? : शिक्षा विभाग की ट्रांसफर पोस्टिंग नीति का एक लाख से ज्यादा शिक्षकों पर असर होगा. महिला और दिव्यांग शिक्षक मनचाही जगह तबादला करा सकेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. नियोजित शिक्षक ही आवेदन के पात्र होंगे. सेवा अवधि तीन वर्ष या उससे अधिक हो. अनुशासनिक कार्रवाई या निलंबन न हो और प्रमाण पत्र की जांच सही पाई गई हो.

ये भी पढ़ें

खुशखबरी! '30 सितंबर तक शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी हो जाएगी तैयार,' शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान - transfer policy for Bihar teachers

दुर्गा पूजा से पहले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, नीतीश सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा - NITISH CABINET MEETING

Last Updated : Oct 7, 2024, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details